Advertisement

दंगे की चपेट में आकर झुलस रहे ब्रिटेन के कई शहर, 3 बच्चियों की हत्या के बाद अप्रवासियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन

इंग्लैंड के साउथपोर्ट स्थित डांस वर्कशॉप में हुई तीन बच्चियों की हत्या के बाद यहां फिर से हिंसा भड़क उठी है और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. शनिवार को हुई ताजा हिंसा में कई ब्रिटिश पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं.

ब्रिटेन के कई शहरों में हो रहे हैं हिंसक विरोध प्रदर्शन ब्रिटेन के कई शहरों में हो रहे हैं हिंसक विरोध प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

ब्रिटेन के कई ब्रिटिश शहरों में एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. यह देश में 13 साल में सबसे बड़ा दंगा बताया जा रहा है. हिंसा की यह आग तब भड़की जब उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड में तीन बच्चियों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

हिंसा के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें प्रदर्शनकारियों को लिवरपूल में एक दुकान को निशाना बनाते हुए देखा जा सका है. कुछ दंगाइयों ने दुकान की खिड़की पर लात मारी और डंडे से पीटा, जबकि अन्य ने चिल्लाते हुए उसका शटर खोलने का प्रयास किया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी हुए घायल

स्टोक-ऑन-ट्रेंट में, अधिकारियों पर ईंटें फेंकी गईं हैं और हल में, प्रवासियों के आवास वाले एक होटल की खिड़कियों को तोड़ दिया गया. लिवरपूल में, एक पुलिस अधिकारी को उसकी मोटरसाइकिल से गिरा दिया गया. बेलफास्ट, मैनचेस्टर और नॉटिंघम में भी हाथापाई की खबरें सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के साउथपोर्ट इलाके में भड़की हिंसा, मस्जिद पर हमला, जानिए कारण

हिंसा के बीच पूर्वी तट के शहर हल (Hull) में एक जूते की दुकान में आग लगा दी गई, जबकि दक्षिण-पश्चिमी शहर ब्रिस्टल में घुड़सवार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. हल में तैनात अधिकारियों ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और बोतलें फेंके जाने वाले विरोध प्रदर्शनों से निपटने के दौरान तीन अधिकारी घायल हो गए.

अफवाह से भड़क गए उपद्रवी

Advertisement

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया पर फैलाई गई इस अफवाह से भड़के हुए थे कि सोमवार को चाकूबाजी की घटना में शामिल आरोपी इस्लाम से जुड़ा था. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि 17 साल का संदिग्ध चाकूबाज, जिसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसका इस्लाम से कोई संबंध नहीं है. लेकिन इसके बावजूद  अप्रवासी विरोधी और मुस्लिम विरोधी प्रदर्शनकारी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.  हिंसक प्रदर्शनों के दौरान आगजनी और लूटपाट भी जमकर हो रही है.

आरोपी रुदाकुबाना पर 9 वर्षीय एलिस डेसिल्वा अगुइर, 7 वर्षीय एल्सी डॉट स्टैनकॉम्ब और 6 वर्षीय बेबे किंग की हत्या के लिए हत्या का आरोप है. इसके अलावा उस पर  हत्या के प्रयास के 10 मामले भी दर्ज हैं.

लिवरपूल पुलिस ने शनिवार को बताया कि शहर के केंद्र में पैदा हुई "गंभीर अव्यवस्था" को संभालने के दौरान कई अधिकारी घायल हुए हैं. वहीं हल में बोतल फेंकने से जुड़े विरोध प्रदर्शनों को संभालने के दौरान चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया और तीन अधिकारी घायल हो गए. 

पुलिस ने देश भर में मस्जिदों को अपनी सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी गई है, और पुलिस ने अतिरिक्त अधिकारियों के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. प्रदर्शनकारी "बस बहुत हो गया", "हमारे बच्चों को बचाओ" और "नावों को रोको" जैसे नारे लगा रहे थे. इसके अलावा कई विरोध प्रदर्शन ऑनलाइन भी आयोजित किए गए हैं.

Advertisement

पिछले हफ्ते हुई हिंसा में 39 पुलिस अधिकारी जख्मी हुए थे, जिसमें से 27 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आठ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई और तीन पुलिस डॉग भी घायल हुए थे.

टेन के लीड्स में दंगे... सड़कों पर जमकर उत्पात, आगजनी और हिंसा की देखें तस्वीरें और VIDEO
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement