Advertisement

रूस के स्कूल में हमलावर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 14 लोगों की मौत, 21 घायल

मध्य रूस के इजवेस्क शहर में सोमवार को एक अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस वारदात में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए. बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली.

aerial view shows the city of Izhevsk, Russia aerial view shows the city of Izhevsk, Russia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

रूस के इजवेस्क (Izhevsk) शहर के एक स्कूल में सोमवार को हुई फायरिंग में अब तक 14 लोगों की मौत हुई जबकि 21 घायल बताए जा रहे हैं. देश के गृहमंत्री ने इसकी जानकारी दी. रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, एक बंदूकधारी ने स्कूल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर हमलावर ने खुद को भी गोली मार सुसाइड कर लिया. 

Advertisement

मृतकों में स्कूली बच्चे और सुरक्षा गार्ड बताए जा रहे हैं. इसके बाद में रेस्क्यू टीम ने स्कूल से छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने नाजी स्वस्तिक पहन रखा था.

Udmurtia क्षेत्र के गवर्नर एलेक्जेंडर ब्रेकालव ने बताया कि एक अज्ञात शख्स Pushkinskaya स्ट्रीट पर स्थित स्कूल के भीतर घुसा और उसने सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी. गोलियों की आवाज सुनकर बच्चे कक्षाओं में छिप गए. यह फायरिंग उस समय शुरू हुई, जब स्कूल में क्लासेज चल रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय स्कूल में लगभग 1,000 छात्र और 80 शिक्षक थे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने स्कूल की चौथी मंजिल के कमरा नंबर 403 में खुद को भी गोली मार ली. अभी तक हमले के मकसद का पता नहीं चल पाया है. ऐसी भी खबरें हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हमलावर के पास दो हथियार थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement