Advertisement

अमेरिका में सिख पर हमला: हमलावर का स्केच जारी, इनाम का भी ऐलान

हमले के एक हफ्ते के बाद पुलिस ने हमलावर का एक स्केच जारी किया है. व्हाइट कलर का ये शख्स करीब 6 फीट लंबा है और इसकी उम्र 35-40 के बीच है. इसके साथ ही पुलिस ने इस शख्स पर इनाम भी घोषित किया है.

हमलावर का स्केच हमलावर का स्केच
लव रघुवंशी
  • वॉशिंगटन,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

अमेरिका में भारतीय मूल के सिख पर हुए हमले को अमेरिकी अधिकारियों ने हेट क्राइम माना है. पुलिस ने कहा कि मारे गए सिख व्यक्ति की पहचान दीप राय (3 9) के रूप में हुई है, जिसे आंशिक रूप से नकाबपोश बंदूकधारी ने उसके घर के बाहर वॉशिंगटन में गोली मार दी थी. हमलावर ने साथ ही कहा था- अपने देश वापस जाओ.

Advertisement

इनाम भी घोषित
हमले के एक हफ्ते के बाद पुलिस ने हमलावर का एक स्केच जारी किया है. व्हाइट कलर का ये शख्स करीब 6 फीट लंबा है और इसकी उम्र 35-40 के बीच है. इसके साथ ही पुलिस ने इस शख्स पर इनाम भी घोषित किया है. सुराग देने वाले को 6 हजार डॉलर यानी करीब 4 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

FBI कर रही है जांच
एफबीआई इस संभावित घृणा अपराध की जांच कर रहा है. एफबीआई सीएटल के प्रवक्ता एयन डाईट्रीच का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वे साझा जांच के जरिये, केंट पुलिस विभाग की सहायता कर रही है. वे सीएटल क्षेत्र में सभी समुदायों के सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे.

दीय राय का बयान
दीप राय ने पुलिस को बताया था कि वो अपने घर के बाहर गाड़ी में बैठे थे जब एक अनजान शख्स उनके पास आया और बहस करने लगा. वो पीड़ित को अपने देश वापस लौटने के लिए कह रहा था. स्थानीय पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है. हमले के वक्त उसने चेहरा नकाब से ढक रखा था. उसे खोजने के लिए एफबीआई की मदद ली जा रही है.

Advertisement

उफान पर नफरत
अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने के बाद प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे हमले बढ़े हैं. इससे कैरोलिना में भारतीय मूल के कारोबारी हरनिश पटेल का शव उनके घर के बाहर मिला था. उन्हें किसी ने गोली का निशाना बनाया था. पिछले महीने कंसास में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीवोतला को एक रेस्तरां में गोली मार दी गई थी. इस मामले में भी हमलावर ने उन्हें अमेरिका से निकल जाने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement