Advertisement

कनाडा में टारगेट किलिंग, ओंटारियो में सिख महिला की गोली मारकर हत्या

कनाडा में सिख महिला की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये वारदात कनाडा के ओंटारियो प्रांत में हुई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान ब्रैम्पटन की पवनप्रीत कौर के रूप में हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

कनाडा में सिख महिला की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये वारदात कनाडा के ओंटारियो प्रांत में हुई है. यहां 21 साल की कनाडाई-सिख महिला की टारगेट किलिंग की गई है. 

स्थानीय पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान ब्रैम्पटन की पवनप्रीत कौर के रूप में हुई है, जिसे ओंटारियो प्रांत के मिसिसॉगा शहर में शनिवार रात एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी थी.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पवनप्रीत कौर को एक गैस स्टेशन के बाहर गोली मारी गई थी. पुलिस को रात करीब 10:39 बजे एक महिला को गोली मारने की सूचना मिली थी.

एजेंसी के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि पीड़िता को गोली लगी थी. इतना ही नहीं, महिला को बचाने के लिए तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पुलिस इसे टारगेट किलिंग बता रही है. वहीं ड्यूटी-इंस्पेक्टर टिम नागतेगल के अनुसार पवनप्रीतकौर को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया था.

एजेंसी के मुताबिक रिपोर्ट में नागतेगल के हवाले से कहा गया है कि हम इस समय संदिग्ध के बारे में बताने में सक्षम नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अपराधी काले कपड़े पहने हुए घटनास्थल से भागते देखा गया था.

वहीं टोरंटो सन अखबार ने एक चश्मदीद कार्मेला संडोवाल के हवाले से कहा कि हमने देखा कि एक महिला अचानक से गिर गई, जबकि एक व्यक्ति ने उसके सिर पर बंदूक तान रखी थी.
 

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement