Advertisement

डेटिंग की अजीब शर्त रखने वाली मॉडल को बॉयफ्रेंड ने किया हैरान, टाइम्स स्क्वायर पर लगवा दी फोटो

मॉडल मोरिया मिल्स एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन इस बार अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए नहीं बल्कि अपने बॉयफ्रेंड की वजह से. मिल्स के जन्मदिन पर उनके बॉयफ्रेंड ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर उनकी फोटो लगवा दी.

मोरिया मिल्स की तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगी मोरिया मिल्स की तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST
  • मॉडल मोरिया मिल्स की फोटो टाइम्स स्क्वायर पर
  • बॉयफ्रेंड ने जन्मदिन पर दिया शानदार गिफ्ट

अमेरिकी मॉडल मोरिया मिल्स एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन इस बार अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए नहीं बल्कि अपने बॉयफ्रेंड की वजह से. मिल्स के जन्मदिन पर उनके बॉयफ्रेंड ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर उनकी फोटो लगवा दी. इसके लिए मिल्स के बॉयफ्रेंड ने 100x80 फीट का बिलबोर्ड खरीदा. टाइम्स स्क्वायर पर इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement

मॉडल मोरिया मिल्स की फोटो टाइम्स स्क्वायर पर

मोरिया मिल्स कुछ वक्त पहले तब चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने अपने होने वाले बॉयफ्रेंड के लिए अजीबोगरीब शर्तों का ऐलान किया था. मिल्स की डिमांड थी कि जो भी उन्हें डेट करना चाहता है, उसे हर हफ्ते 144 गुलाब देने होंगे. अगर यह डेट कामयाब रही, तो उसे 12 महीने बाद एक महंगी अंगूठी लागकर घुटनों पर बैठकर प्रपोज करना होगा. अगर लड़का ऐसा नहीं कर पाता, तो मोरिया उससे ब्रेक अप कर लेंगी.

डेली स्टार के मुताबिक मोरिया मिल्स का कहना है कि 28वें जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड द्वारा दिया गया गिफ्ट उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा. हालांकि, मिल्स ने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया है. मिल्स अपने बॉयफ्रेंड को शुगर डैडी भी कहती हैं.

मिल्स ने बताया कि वो पिछले कुछ महीने से डेट कर रही हैं. उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस बार उन्हें ऐसा सरप्राइज गिफ्ट मिलेगा. मिल्स ने बताया कि बेहद ही चमकदार रोशनी में अपनी तस्वीर टाइम्स स्क्वायर पर देखना अपने आप में बेहद शानदार अनुभव था. उन्होंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी. मिल्स ने इसे प्यार को इजहार करने का बेहतरीन क्रिएटिव तरीका बताया. उन्होंने कहा कि बॉयफ्रेंड ने मुझे एक स्टार की तरह महसूस कराया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement