Advertisement

खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, पाकिस्तानी सेना के 16 जवानों की मौत और 8 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यह हाल के महीनों में हुआ यह सबसे बड़ा हमला है. इसमें पाकिस्तान के 16 सैनिकों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. जहां यह हमला हुआ है वह अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों ने हमला किया है जिसमें पाकिस्तानी सेना के 16 सैनिक मारे गए है और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पाकिस्तान तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान की पश्चिमी सीमावर्ती क्षेत्रों में उग्रवादी हिंसा लगातार बढ़ते जा रही है. इस्लामाबाद ने तालिबानी सरकार पर सीमा पार से पाकिस्तान पर हमले करने वाले आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ने में विफल रहने का आरोप लगाया है.

Advertisement

सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर किया गया हमला

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यह हमला शनिवार तड़के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर किया गया था. इसमें 16 सैनिक मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए.सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिण वजीरिस्तान जिले के माकेन में लिटा सार चौकी पर हमला किया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले के बाद दो समुदायों में हिंसा, अब तक 37 लोगों की मौत

यह पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों पर सबसे बड़ा हमला है. यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा उसी जिले के सरोघा इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुआ है.

यहां लगातार होते रहे हैं आतंकी हमले

Advertisement

कानून प्रवर्तन कर्मियों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कार्रवाई की और दो आतंकवादियों को मार गिराया. इससे पहले दिसंबर के पहले हफ्ते दौरान चलाए गए अभियान में दो आतंकवादियों को पकड़ा था, दक्षिण वजीरिस्तान सात अर्ध-स्वायत्त आदिवासी क्षेत्रों में से एक है, जहां पाकिस्तानी सेना एक दशक से अधिक समय से प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े आतंकवादियों से जूझ रही है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर बरसाईं गोलियां, हमले में 50 लोगों की मौत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement