Advertisement

सीरिया में भीषण गृह युद्ध, अब तक 1000 से अधिक मौतें, जमीन पर बिखरे पड़े दिखे शव

ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया के तटीय क्षेत्र में नए इस्लामवादी शासकों और बशर अल-असद के अलावी संप्रदाय के लड़ाकों से जुड़े बंदूकधारियों और सुरक्षा बलों के बीच दो दिनों के संघर्ष में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. 

सीरियाई सुरक्षा बलों और अल-असद समर्थकों के बीच संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए. (Reuters/File Photo) सीरियाई सुरक्षा बलों और अल-असद समर्थकों के बीच संघर्ष में सैकड़ों लोग मारे गए. (Reuters/File Photo)
aajtak.in
  • दमिश्क,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 7 मार्च को सीरिया के लताकिया के अल शिल्फतियाह में जमीन पर कई शव बिखरे हुए दिखाई दिए. रॉयटर्स ने सड़क के लेआउट, इमारतों की बनावट, सड़क के खंभों और पेड़ों के आधार पर वीडियो के स्थान की पुष्टि की है, जो सीरिया के लताकिया और हफ्फी के बीच सड़क पर स्थित एक शहर है. हालांकि, रॉयटर्स ने वीडियो की तारीख या शवों की पहचान की पुष्टि नहीं की.

Advertisement

वायरल वीडियो मृतकों के कपड़ों को देखकर लगता है कि वे नागरिक हैं. लेकिन रॉयटर्स यह सत्यापित नहीं कर सका कि मृतकों का संबंध बशर अल असद के पतन के बाद हुई सबसे भीषण सांप्रदायिक हिंसा से था या नहीं. सीरिया के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि 6 मार्च को उनके जवानों पर घात लगाकर किए गए हमलों के बाद पूर्व राष्ट्रपति असद के प्रति निष्ठा रखने वाले पूर्व सैन्यकर्मियों के साथ हुई झड़पों में उनके कम से कम 200 सदस्य मारे गए.

यह भी पढ़ें: 'सीरिया में तुरंत रोकें हिंसा...', UN एजेंसी ने सभी पक्षों से शांति कायम करने की अपील की

ये हमले उस समय बदले की भावना से किए गए, जब देश भर से सीरिया के नए नेताओं के हजारों सशस्त्र समर्थक, नए प्रशासन की घिरी हुई सेनाओं का समर्थन करने के लिए तटीय क्षेत्रों में उतर आए. अधिकारियों ने शिया अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों युवकों की हत्या, गांवों और कस्बों में उनके घरों पर घातक हमलों के लिए मिलिशिया संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि बशर अल-असद भी शिया अल्पसंख्यक समुदाय से ही आते हैं, जिन्होंने सीरिया पर दो दशक से अधिक समय तक शासन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीरिया में हिंसा भड़की, सरकारी बलों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष में 200 से ज्यादा मौतें

सीरिया के मौजूदा प्रशासन ने कहा कि ये मिलिशिया संगठन सुरक्षा बलों की मदद करने आए थे. ये संगठन पिछले अपराधों के लिए लंबे समय से असद के समर्थकों को दोषी ठहराते रहे हैं. ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) ने कहा कि सीरिया के तटीय इलाकों में जारी लड़ाई, 13 वर्ष पुराने गृहयुद्ध में सबसे भीषण हिंसा में से एक है. एसओएचआर ने कहा कि सीरिया के तटीय क्षेत्र में नए इस्लामवादी शासकों और बशर अल-असद के अलावी संप्रदाय के लड़ाकों से जुड़े बंदूकधारियों और सुरक्षा बलों के बीच दो दिनों के संघर्ष में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement