Advertisement

एयरफोर्स के लड़ाकू विमान से गलती से घरों पर गिरे बम, 15 लोग घायल, मचा हड़कंप

यह घटना साउथ कोरिया के पोचेन में सैन्याभ्यास के दौरान हुई. सेना के फाइटर जेट से कुछ बम घरों पर गिर गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

साउथ कोरिया में फाइटर जेट से गलती से घरों पर गिरे बम साउथ कोरिया में फाइटर जेट से गलती से घरों पर गिरे बम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

साउथ कोरिया एयरफोर्स से के विमान से कुछ बम दुर्घटनावश कुछ घरों पर गिरने का मामला सामने आया है. इस घटना में 15 लोग घायल हुए जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हैं.

यह घटना पोचेन में सैन्याभ्यास के दौरान हुई. सेना के फाइटर जेट से गिरे बम से कई घरों और चर्च को नुकसान पहुंचा है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिस इलाके में यह घटना हुई, वह राजधानी सियोल से 40 किलोमीटर दूर है. 

Advertisement

साउथ कोरिया एयरफोर्स का कहना है कि KF-16 जेट विमानों से 500 पाउंड के आठ बम गिर गए. एयरफोर्स ने बयान जारी कर इस घटना पर खेद जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement