Advertisement

दक्षिण कोरिया: हेलोवीन फेस्टिवल में मची भगदड़ के बाद पसरा मातम, सुनक, बाइडेन समेत दुनियाभर के नेताओं ने जताया शोक

दक्षिण कोरिया के सियोल के इतेवोन में शनिवार रात को हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि लगभग एक लाख लोग फेस्टिवल में शामिल हुए थे. भीड़ के अचानक एक संकरी गली में घुसने के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें 149 लोगों की मौत हो गई. दर्जनों लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा.

दक्षिण कोरिया में हेलोवीन फेस्टिवल में भगदड़ (Photo: Shutterstock) दक्षिण कोरिया में हेलोवीन फेस्टिवल में भगदड़ (Photo: Shutterstock)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में अब तक 149 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दौरान दर्जनों लोगों को दिल का दौरा भी पड़ा. इस घटना से पूरी दुनिया सकते में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैस्विटल में शामिल लोगों की भीड़ एक संकरी गली में घुस गई और इस दौरान भगदड़ मचने से यह दर्दनाक हादसा हुआ. 

Advertisement

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने बयान जारी घायलों का जल्द से जल्द इलाज सुनिश्चित करने को कहा है. 

इस घटना के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग सड़कों पर यहां-वहां गिरे हुए हैं और उन्हें मेडिकल टीम सीपीआर ट्रीटमेंट दे रही है. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने सियोल में हुई इस घटना पर शोक जताया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रात सियोल से भयावह खबर आई. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस दुख की घड़ी में दक्षिण कोरिया के सभी नागरिकों के साथ है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी घटना पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा कि जिल और मैं सियोल में अपनों को गंवा चुके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम इस दुख की घड़ी में दक्षिण कोरिया के लोगों के साथ खड़े हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. अमेरिका इस संकट की घड़ी में दक्षिण कोरिया के साथ खड़ा है. 

Advertisement


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी सियोल में हुए इस दर्दनाक हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कनाडा के लोगों की ओर से मैं आज सियोल में हुई इस भगदड़ के बाद दक्षिण कोरिया के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भी हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़ में बड़े पैमाने पर हुई इन मौतों को लेकर शोक जताया है.
उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि सियोल के इतेवोन में इस हादसे के बाद सियोल और कोरिया के लेगों के प्रति संवेदनाएं. फ्रांस आपके साथ खड़ा है. 

दरअसल कोरोना के बाद पहली बार हेलोवीन फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें तकरीबन एक लाख लोगों के जुटने की बात कही जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement