
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की मार्केट में चल रही हेलोवीन पार्टी में खौफनाक मंजर देखने को मिला. जहां कथित रूप से 1 लाख लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसके बाद दर्जनों लोग सड़क पर बेसुध होकर गिर गए. मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है जबकि 82 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना का पता चलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद हेलोवीन का जश्न मातम में बदल गया. मामले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिसकर्मी बेसुध सड़कों पर पड़े लोगों को सीपीआर देते दिख रहे हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक संकरी सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ द्वारा कुचले जाने से सैकड़ों लोग घायल हो गए और कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने बताया कि शनिवार की रात इटावन लेजर जिले में भीड़ बढ़ने के कारण लगभग 82 लोग घायल हो गए और लगभग 50 लोगों को हार्ट अटैक आया, जिनका इलाज किया जा रहा है.
कई लोगों की कुचलकर मौत- अधिकारी
चोई ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि सियोल में हैमिल्टन होटल के पास एक संकरी गली में एक बड़ी भीड़ के कारण कई लोगों की कुचलकर मौत हो गई. सियोल में सभी उपलब्ध कर्मियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं.
बेसुध पड़े लोगों को दिया गया सीपीआर
उधर, टीवी फुटेज और घटनास्थल की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर एम्बुलेंस मौजूद हैं और आपातकालीन कर्मचारी घायलों को स्ट्रेचर पर ले जा रहे हैं. आपातकालीन कर्मियों और पैदल चलने वालों को भी सड़कों पर बेसुध पड़े लोगों पर सीपीआर देते देखा जा सकता है. कई लोग जो घायल हुए हैं, उन्हें पीले कंबल से ढंका हुआ है.
अज्ञात हस्ती के पहुंचने की सूचना पर जुटी थी भीड़?
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया था कि इटावन की सड़कों पर हेलोवीन फेस्टिवल में बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के बाद भगदड़ मच गई थी. अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि घटना का विवरण अभी भी जांच के दायरे में है. कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि भगदड़ तब मची जब एक अज्ञात हस्ती के वहां पहुंचने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग इटावन बार में पहुंचे थे.
राष्ट्रपति ने अधिकारियों को दिए निर्देश
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल ने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करने और पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में आपदा चिकित्सा सहायता टीमों और सुरक्षित बिस्तरों को तैनात करने का भी निर्देश दिया.
स्थानीय मीडिया ने कहा कि हैलोवीन फेस्टिवल के लिए लगभग 100,000 लोग इटावन की सड़कों पर जुटे थे. यह हाल के महीनों में COVID-19 प्रतिबंधों में ढील के बाद के कई वर्षों में सबसे अधिक संख्या थी.