Advertisement

दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, घर के बाहर समर्थकों की नारेबाजी

साउथ कोरिया में तीन दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ घोषित कर वह निशाने पर आ गए थे. ये साउथ कोरिया के किसी राष्ट्रपति की गिरफ्तारी का पहला मामला होगा.

दक्षिण कोरिाय के निलंबित राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस दक्षिण कोरिाय के निलंबित राष्ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक-योल किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं. पुलिस गिरफ्तारी वारंट के साथ उन्हें अरेस्ट करने उनके आवास पहुंच गई है. लेकिन आवास के बाहर यून के समर्थकों की भीड़ जुटी है जो पुलिस अधिकारियों को रोक रही है.

वह देश में तीन दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ लगाकर निशाने पर आए थे. उनके समर्थन में घर के बाहर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा हो गई है, जो उनके समर्थन में नारेबाजी कर रही है. यून के समर्थक उनकी गिरफ्तारी रोकने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस की दर्जनों बसें और हजारों ऑफिसर्स को यून सुक-योल के आवास के आसपास तैनात किया गया है

साउथ कोरिया में पद से हटाए गए राष्ट्रपति यून सुक योल के खिलाफ मंगलवार को सियोल की कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया था. यून को मॉर्शल लॉ लागू करने के लिए 14 दिसंबर को महाभियोग लाकर पद से हटा दिया गया था.

देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी राष्ट्रपति के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. सियोल की अदालत ने करप्शन इंवेस्टिगेशन ऑफिस (CIO) के सीनियर अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं. बता दें कि पूछताछ के लिए उन्हें बार-बार तलब किया गया था लेकिन वह एक बार भी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए. 

अचानक लगाया था मार्शल लॉ

यून ने 3 दिसंबर की रात को अचानक मार्शल लॉ घोषित कर दिया था और संसद में विशेष बल और हेलिकॉप्टर भेज दिए थे. ​विपक्ष के साथ उनकी पार्टी के सांसदों ने उनके आदेश को अस्वीकार करके उन्हें अपना फैसला वापस लेने के लिए मजबूर किया. राष्ट्रपति यून को महाभियोग का सामना करना पड़ा और अब उनके अचानक लिए गए फैसले की आपराधिक जांच हो रही है.

Advertisement

न्याय मंत्रालय ने पिछले दिनों पुष्टि की कि यून पहले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति हैं, जिन पर पद पर रहते हुए देश छोड़ने पर बैन लगा है. पिछले हफ्ते, राष्ट्रपति यून ने उत्तर कोरिया समर्थित 'देश-विरोधी' और 'कम्युनिस्ट' ताकतों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए आपातकालीन मार्शल लॉ का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement