Advertisement

अगले हफ्ते होगी शीत ओलंपिक खेलों को लेकर दक्षिण-उत्तर कोरिया की बैठक

दक्षिण कोरिया ने आज कहा कि उसने उसने प्योंगचांग में अगले महीने होने वाले शीत ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया की हिस्सेदारी से जुड़े ब्यौरे पर चर्चा के लिए एक बैठक का प्रस्ताव दिया है. आपको बता दें कि यह बैठक अगले हफ्ते में हो सकती है.

शीत ओलंपिक खेलों को लेकर दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच बैठक शीत ओलंपिक खेलों को लेकर दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच बैठक
दिनेश अग्रहरि
  • सियॉल ,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के सामने बैठक का प्रस्ताव रख दिया है. दक्षिण कोरिया ने आज कहा कि उसने उसने प्योंगचांग में अगले महीने होने वाले शीत ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया की हिस्सेदारी से जुड़े ब्यौरे पर चर्चा के लिए एक बैठक का प्रस्ताव दिया है. आपको बता दें कि यह बैठक अगले हफ्ते में हो सकती है.

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा कि उसने सीमाई गांव पन्मुनजोम में सोमवार को बैठक करने का सुझाव दिया है. बैठक में दक्षिण कोरिया की ओर से तीन अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेगा. अभी, उत्तर कोरिया की तरफ से बैठक में कौन शामिल होगा, यह बताना मुश्किल है.

Advertisement

हॉटलाइन बहाल करने पर भी हो चुकी है सहमति

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच सालों की दूरी कम होने के चर्चे तो तभी से शुरु हुए जब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अगले महीने साउथ कोरिया में होने वाले शीत ओलंपिक खेलों में अपना प्रतिनिधित्व भेजने की बात कही थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच दो साल से बंद सीमाई बातचीत भी शुरु की थी. इस बातचीत के दौरान दोनों देश सैन्य वार्ता करने और सेनाओं के बीच हॉटलाइन बहाल करने पर सहमत हुए थे.

उत्तर कोरिया दक्षिण कोरियाई शहर में होने वाले ओलंपिक में अधिकारियों, खिलाड़ियों, पत्रकारों एवं अन्य का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजने पर सहमति पहले ही जता चुका है. साथ ही साथ उत्तर कोरिया अपने चीयरलीडर को भी साउथ कोरिया में भेजने की तैयारी में है. आपको बता दें उत्तर कोरियाई चीयरलीडर साउथ कोरिया में काफी चर्चित भी हैं.

Advertisement

दोनों देशों में खेल के नियम भी अलग

आपको बता दें कि साउथ कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा कानूनों के तहत उत्तर कोरियाई ध्वज को प्रदर्शित करना और अपने राष्ट्रगान गाना राजद्रोह का प्रतीक माना जाता है, इसलिए पिछले इंटर कोरियन मैचों में एकीकरण झंडा का इस्तेमाल किया जाता रहा है.

लेकिन यह नियम ओलंपिक की जगह पर लागू नहीं होता. क्योंकि वहां आईओसी (IOC) प्रोटोकोल लागू होता है. जब उत्तर कोरिया में 2014 में एशियाई खेलों के दौरान इन्हें दक्षिण-पूर्व फुटबॉल खेल में रेलिंग के दौरान उत्तरी कोरियाई झंडा दिखाया गया था तो इसे अधिकारियों ने हटा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement