Advertisement

लद्दाख में हालिया तनाव पर बोला चीनी विदेश मंत्रालय- हमारे सैनिक LAC पार नहीं करते

क्या भारत के साथ जारी तनाव को खत्म करने के लिए आगे कोई बैठक होने वाली है? इसके जवाब में लिजियान ने कहा कि दोनों पक्ष हमेशा से राजनयिक और सैन्य स्तर पर संवाद कायम रखे हुए हैं. जहां तक किसी खास बैठक या वार्ता की बात है तो हम इसके बारे में उचित समय पर जानकारी देंगे.

झाओ लिजियान झाओ लिजियान
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • भारत और चीन में फिर बढ़ा तनाव
  • भारतीय फौज ने चीनी सैनिकों को खदेड़ा
  • लद्दाख में आमने-सामने दोनों देशों की सेना

लद्दाख के पैंगोंग शो इलाके में भारत-चीन सैनिकों के बीच हालिया तनाव को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान का बयान आया है. लिजियान ने कहा कि चीन की बॉर्डर फोर्स हमेशा एलएसी के नियमों का पालन करती है. वे कभी एलएसी पार नहीं करते. एलएसी पर जारी हालात को देखते हुए दोनों तरफ की (भारत और चीन) फोर्स इस मुद्दे पर हमेशा बातचीत करती रही है.   
 
क्या भारत के साथ जारी तनाव को खत्म करने के लिए आगे कोई बैठक होने वाली है? इसके जवाब में लिजियान ने कहा कि दोनों पक्ष हमेशा से राजनयिक और सैन्य स्तर पर संवाद कायम रखे हुए हैं. जहां तक किसी खास बैठक या वार्ता की बात है तो हम इसके बारे में उचित समय पर जानकारी देंगे.

Advertisement

बता दें कि चीनी सेना ने एक बार फिर लद्दाख के इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. 29-30 अगस्त की रात को चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग शो इलाके में घुसपैठ की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, करीब 500 चीनी सैनिकों ने मौजूदा स्थिति को बदलने की कोशिश की जिसे भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव फिर बढ़ गया है. पूर्व में भी भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ चुकी हैं और हिंसक झड़प हो चुकी है.

सूत्रों के मुताबिक 29 अगस्त की रात को चीनी सेना के 500 जवानों ने एलएसी पर वास्तविक स्थिति बदलने की कोशिश की. चीनी सैनिक यहां कैंप लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन समय रहते भारतीय जवानों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. हालांकि, दोनों देशों के सैनिकों के बीच कोई झड़प नहीं हुई है. इस घटना को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय ने किसी भी प्रकार की घुसपैठ होने की बात से इनकार कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement