Advertisement

श्रीलंका में खराब मौसम से दम तोड़ रहे मवेशी, बीफ और मटन के ट्रांसपोर्टेशन पर लगी रोक

श्रीलंका सरकार ने जिला और प्रांतीय स्तर पर बीफ और मटन के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगा दी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश के उत्तरी प्रांत में 358 गाय और 191 बकरियों की मौत हुई हैं जबकि पूर्वी प्रांत में 444 गायों, 34 भैंसों और 65 बकरियों ने दम तोड़ दिया है.

रानिल विक्रमसिंघे रानिल विक्रमसिंघे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में खराब मौसम की वजह से बड़े पैमाने पर मवेशियों की मौत हो रही हैं. ऐसे में सरकार ने एहतियात के तौर पर देश में बीफ और मटन के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगा दी है. देश के उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में जरूरत से अधिक ठंडे मौसम की वजह से बीते दो दिनों में बड़ी संख्या में बकरियों और गायों की मौत हुई हैं.

Advertisement

सरकार ने जिला और प्रांतीय स्तर पर बीफ और मटन के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगा दी है. आंकड़ों के मुताबिक, देश के उत्तरी प्रांत में 358 गाय और 191 बकरियों की मौत हुई हैं जबकि पूर्वी प्रांत में 444 गायों, 34 भैंसों और 65 बकरियों ने दम तोड़ दिया है.

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने की अपील

देश में इस स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति रानिल विक्रमासिंघे ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं. 

विभाग के महानिदेशक हेमाली कोठालवाला ने कहा कि इन मृत पशुओं के नमूनों को जांच के लिए शनिवार और रविवार को पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान लैब भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement