Advertisement

श्रीलंका में सिलसिलेवार धमाकों में अब तक 207 की मौत, पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स

श्रीलंकाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बट्टिकलोबा, नैगोंबो, कोलंबो के चर्च और होटल शांगरीला समेत 6 जगहों पर ब्लास्ट हुआ. जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है, जबकि 450 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

श्रीलंका में धमाका श्रीलंका में धमाका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में रविवार को हुए सीरियल धमाके में अब तक 207 लोगों की मौत हो गई है और 450 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. श्रीलंका के कोलंबो शहर में 3 चर्च और 3 होटलों समेत 8 धमाके हुए. धमाका उस वक्त हुआ जब चर्च में ईस्‍टर की प्रार्थनासभा चल रही थी. इस दौरान भारी संख्या में लोग प्रार्थनासभा के लिए मौजूद थे. श्रीलंकाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बट्टिकलोबा, नैगोंबो, कोलंबो के चर्च और होटल शांगरीला समेत 6 जगहों पर ब्लास्ट हुआ. जिसमें कोलंबो में 40, नौगोंबो में 62 और बट्टिकलोबा में 27 लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement

-श्रीलंका में पहले शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया गया था, लेकिन बाद में इसे तत्काल लागू कर दिया गया.

-श्रीलंका में सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया. जिसमें फेसबुक, व्हाट्सएप को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया है.

-श्रीलंका में धमाकों का सिलसिला जारी है, आठवां धमाका हुआ.

-श्रीलंका में सातवां धमाका, दो लोगों की मौत.

- मरने वालों में 35 विदेशी शामिल हैं.

-श्रीलंका के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आत्मघाती हमलावर द्वारा चर्चों में विस्फोट का संदेह है.

-श्रीलंकाई सरकार ने सोमवार और मंगलवार दो दिन स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया.

-श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने फौरन आपात बैठक बुलाई है.

-श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने धमाकों पर शोक जताया और लोगों से शांति की अपील की.

Advertisement

-कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए. इन नंबरों पर संपर्क कर लें जानकारीः +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082, +94772234176

-श्रीलंका में हुए ब्लास्ट के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हूं.

-कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च, नेगोंबो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च और बाट्टिकालोआ के चर्च में धमाका हुआ.

-जिन होटलों को निशाना बनाया गया है, उनमें द शांगरीला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी शामिल हैं.

- कोलंबो के चर्च में ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान स्थानीय समयनुसार सुबह 8:45 बजे पहला धमाका हुआ. सीरियल धमाकों में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement