Advertisement

श्रीलंका: कोलंबो के चर्च में धमाके का मंजर, देखें लाइव VIDEO

धमाका उस वक्त हुआ जब चर्च में ईस्‍टर की प्रार्थनासभा चल रही थी. श्रीलंकाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बट्टिकलोबा, नैगोंबो, कोलंबो के चर्च और होटल शांगरी ला समेत 6 जगहों पर ब्लास्ट हुआ.

धमाके की तस्वीर धमाके की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो रविवार को ईस्टर प्रार्थनासभा के दौरान धमाकों से दहल गई. श्रीलंका में तीन चर्च और तीन होटलों समेत 6 जगहों पर धमाके हुए जिसमें 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सीरियल ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है. बता दें कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ईस्‍टर के चलते चर्च में बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे.

Advertisement

धमाका उस वक्त हुआ जब चर्च में ईस्‍टर की प्रार्थनासभा चल रही थी. श्रीलंकाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बट्टिकलोबा, नैगोंबो, कोलंबो के चर्च और होटल शांगरी ला समेत 6 जगहों पर ब्लास्ट हुआ. जिसमें 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. किसी आतंकी संगठन ने अभी तक कोलंबो बम धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

श्रीलंका में भारतीय दूतावास ने जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

श्रीलंका में हुए धमाके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जानकारी दी कि कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement