Advertisement

श्रीलंका: पेट्रोल पंप की रखवाली कर रहे एयरफोर्स कमांडो, साइकिलों की बढ़ गई बिक्री

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजनीतिक अस्थिरता के बीच जरूरी चीजों की भारी कमी हो गई है. पेट्रोल, LPG के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं.

श्रीलंका में पेट्रोल पंप की रखवाली कर रहे एयरफोर्स के विशेष कमांडो श्रीलंका में पेट्रोल पंप की रखवाली कर रहे एयरफोर्स के विशेष कमांडो
आशुतोष मिश्रा
  • कोलंबो,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • श्रीलंका में बिगड़ते जा रहे हालात
  • पेट्रोल-डीजल के साथ LPG सिलेंडर लेना भी महंगा

श्रीलंका में राजनीतिक अस्थिरता के बीच ईंधन की भारी कमी हो गई है. तेल के दाम आसमान छू रहे हैं जिनके जल्द नीचे आने का कोई चांस नहीं है. पेट्रोल-डीजल की भयंकर कमी की वजह से कई पेट्रोल पंप भी बंद हैं. वहीं जो खुले हैं वे बहुत महंगे में तेल बेच रहे हैं, बावजूद इनके उनपर लंबी-लंबी लाइने हैं.

महंगे दामों, लंबी लाइनों से बचने के लिए अब श्रीलंका के लोगों ने यातायात के दूसरे साधन पर शिफ्ट होना भी शुरू कर दिया है. कई लोग अब बाइक-कार छोड़कर साइकिल पर शिफ्ट हो रहे हैं.

Advertisement

लोगों ने बताया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पेट्रोल के लिए लंबी लाइनें लगी हैं और वह काफी महंगा भी मिल रहा है. साइकिल की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि कई दुकानों पर स्टॉक खत्म हो गया है.

कोलंबो में हालात और खराब

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हालात और बिगड़ गये हैं. पेट्रोल पंप की रखवाली के लिए एयर फोर्स के विशेष कमांडो तैनात किए गए हैं. पेट्रोल और डीजल की कंसाइनमेंट आने में देरी भी हो रही है क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से नया स्टॉक समंदर में ही फंसा हुआ है. इस वजह से कई पेट्रोल पंप बंद हो गये हैं.

सशस्त्र बलों के साथ श्रीलंकाई सेना पेट्रोल पंप पर तैनात थी. लेकिन अब एयर फोर्स के जवानों को भी उतारा गया है. पेट्रोल पंपों पर सैकड़ों-हजारों की संख्या में वाहनों की लाइन लगी है. हालात पर नियंत्रण करने के लिए एयरफोर्स के विशेष कमांडो पेट्रोल पंप पर व्यवस्था संभाल रहे हैं.

Advertisement

10 घंटे लाइन में लगकर मिल रहा LPG सिलेंडर

श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ LPG यानी रसोई गैस की भी किल्लत है. एक सिलेंडर के लिए करीब 10 घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है. ब्लैक मार्केट में एक सिलेंडर 12 हजार रुपये का मिल रहा है.

राष्ट्रपति गोटाबाया के भाई को रोका गया

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे बीती रात देश छोड़ने की फिराक में थे. लेकिन कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमीग्रेशन स्टाफ ने इसका विरोध कर दिया. एयरपोर्ट यूनियन ने बासिल के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी की.

सिल्क रूट का इस्तेमाल करते हुए बासिल राजपक्षे श्रीलंका से बाहर जाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. विरोध के बाद श्रीलंका के पूर्व वित्त मंत्री बसिल को पास लौटना पड़ा. बता दें कि राजपक्षे परिवार के खिलाफ श्रीलंका में भारी रोष है. राष्ट्रपति भवन पर श्रीलंका की जनता पहले ही कब्जा जमा चुकी है, जिसको फोटोज पिछले दिनों सामने आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement