Sri lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. गोटाबाया राजपक्षे ने मालदीव से सिंगापुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा स्पीकर कार्यालय को मिल गया है. इसकी घोषणा स्पीकर कार्यालय की ओर से आज की जाएगी.
वहीं गोटाबाया के सिंगापुर पहुंचने के बाद मंत्रालय ने बयान जारी कियाऔर इसे गोटाबाया की निजी यात्रा बताया. बुधवार की सुबह वो श्रीलंका से भाग गए थे, जिसके बाद श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने भारी बवाल काटा था. इस बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन को प्रदर्शनकारियों ने खाली कर दिया है.
श्रीलंका के कोलंबो में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए सड़कों पर सेना टैंक लेकर घूम रही है. फिलहाल श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर कुर्सी संभाल ली है.
स्पीकर कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि सिंगापुर में श्रीलंकाई उच्चायोग के माध्यम से राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा भेजा गया है. पत्र के प्रमाणित होने और कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा स्पीकर कार्यालय पहुंच गया है. स्पीकर मीडिया कार्यालय का कहना है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा पत्र मिला है और वे पत्र की वैधता की जांच कर रहे हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सिंगापुर पहुंचने के बाद स्पीकर को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा भेज दिया है.
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को राज्य में प्रवेश की अनुमति दी गई है. वह निजी यात्रा पर सिंगापुर आए हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राजपक्षे ने न तो शरण मांगी है और न ही उन्हें दी गई है.
श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा दिया कि वे संकटग्रस्त देश को तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक कि उनके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई होगी, जोकि शुक्रवार के लिए लिस्टेड है.
श्रीलंका में संसद सत्र नहीं बुलाया जाएगा. स्पीकर कार्यालय का कहना है कि जब तक राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा पत्र प्राप्त नहीं होगा. तब तक संसद सत्र नहीं बुलाया जाएगा. औपचारिक रूप से राष्ट्रपति का इस्तीफा होने के बाद तीन दिनों के अंदर सत्र बुलाया जाएगा.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि सऊदी का एक विमान उन्हें लेकर सिंगापुर पहुंचा है. वो बुधवार की सुबह श्रीलंका से मालदीव भाग गए थे, जहां उन्हें श्रीलंकाई जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. अभी तक गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है.
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन खाली कर दिया है. अब भवन के अंदर सिर्फ सेना मौजूद है. बता दें कि बुधवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सेना को आदेश दिया था कि किसी भी तरह कानून-व्यवस्था कायम करें. इसको लेकर एक समिति भी बनाई गई थी, जिसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अब मालदीव से निकल चुके हैं. अब प्राइवेट जेट से वह सिंगापुर जा रहे हैं. मालदीव के अधिकारियों का कहना है कि गोटाबाया सऊदी एयरलाइंस के प्लेन से सिंगापुर जा रहे हैं. इसके बाद वह सऊदी अरब जाएंगे.
इससे पहले बीती रात स्पीकर के घर के बाहर और संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी. बाद में सेना की ओर से शांति बनाए रखने की अपील के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति निवास राष्ट्रपति दफ्तर और प्रधानमंत्री का घर खाली करेंगे.
फिलहाल कोलंबो में कर्फ्यू लगाया गया है. बीती रात हुई हिंसक झड़प को देखते हुए संसद की सुरक्षा के लिए सेना टैंक लेकर कोलंबो की सड़कों पर उतरी हुई हैं. कार्यवाहक राष्ट्रपति ने स्पीकर को संदेश दिया है कि वह जल्द ही नए प्रधानमंत्री के लिए सभी दलों से बात करें और सहमति से एक चेहरे की घोषणा करें.
बीती देर रात हुई हिंसक झड़प में एक प्रदर्शनकारी, एक पुलिस जवान और एक सेना के जवान की मृत्यु हुई है.
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज मालदीव से सिंगापुर पहुंच सकते हैं. इसके बाद वह राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद श्रीलंका में स्थिति फिर बिगड़ सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12 बजे से कल सुबह 5 बजे तक कोलंबो में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
श्रीलंका में माहौल अब थोड़ा सुधरता दिख रहा है. प्रदर्शनकारी सरकारी बिल्डिंग्स को छोड़ने के लिए तैयार हो गये हैं. मतलब अब राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति सचिवालय, पीएम ऑफिस से प्रदर्शनकारी हट जाएंगे. ऐसा शांति की बहाली के लिए किया जाएगा.
श्रीलंका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अब सड़क पर सरकार ने बख्तरबंद गाड़ियां उतारी हैं. दूसरी तरफ मालदीव भागे राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को लेने के लिए प्राइवेट जेट पहुंच गया है. वह यहां से सिंगापुर जा सकते हैं. सिंगापुर जाकर वह राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों के कब्जे से प्रधानमंत्री दफ्तर छुड़ाने की सेना की कोशिश नाकाम हो गई है. अब भी भारी संख्या में प्रदरर्शनकारी वहां डटे हैं.
श्रीलंका के सांसद हर्षा डी सिल्वा ने कहा है कि श्रीलंका में जैसे हालात हैं, ऐसे युद्ध में भी नहीं होते हैं. उन्होंने एक एंबुलेंस की फोटो शेयर की है, जिस पर हमला किया गया है. उन्होंने लिखा है कि एंबुलेंस पर आंसू गैस के गोले ले जाने का आरोप लगाकर सुवासेरिया यूनिट पर हमला किया गया और कर्मचारियों को पीटा गया.