Advertisement

Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका में खाने-पीने के सामान के दाम छू रहे आसमान, 500 रुपये किलो बिकेगा चावल!

गंभीर आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे श्रीलंका को भारत की ओर से रविवार को जरूरी चिकित्सा आपूर्ति भेजी गई थी. इससे पहले भी भारत की ओर से डीजल, पेट्रोल, कोरोसिन जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाती रही है.

श्रीलंका में खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. श्रीलंका में खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • भारत की ओर से पहुंचाई गई आवश्यक दवाओं की खेप
  • भारत लगातार श्रीलंका को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कर रहा है

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में लगातार हालत खराब होते जा रहे हैं. यहां दिन-ब-दिन खाने-पीने के सामानों की कीमतें आसमान छू रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका में एक किलोग्राम चावल की कीमत 500 रुपये तक पहुंच सकती है. 

अनुराधापुरा जिले के छोटे और मझोले मिल मालिकों का कहना है कि एक किलो चावल की कीमत बढ़कर 500 रुपए प्रति किलोग्राम हो सकती है. उन्होंने बताया कि फिलहाल एक किलोग्राम वडापथु किस्म के चावल की कीमत प्रति किलोग्राम 200 रुपए है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि श्रीलंका में मुद्रास्फीति का स्तर इस साल जनवरी से अब तक के सर्वकालिक उच्च रिकॉर्ड को छू रहा है, इसलिए वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है. गेहूं और चावल जैसे खाद्य पदार्थ जो पहले आम लोग खरीद सकते थे, अब उसे खरीदना मुश्किल हो रहा है. 

गेहूं की कीमतें भी अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं, जिससे अधिकांश दुकानदारों ने गेहूं मंगवाना और बेचना बंद कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि चावल के मुकाबले गेहूं की कीमतों में तेजी जारी रहने के कारण वे गेहूं मंगवाना और बेचना बंद कर दिया है जिससे उनकी दुकानें बंद होने के कगार पर हैं. 

रविवार को भारत की ओर से पहुंचाई गई आवश्यक दवाओं की खेप

भारतीय उच्चायोग के अनुसार, श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट के बीच चिकित्सा आपूर्ति की कमी भी बनी हुई है जिसे पूरा करने के लिए भारत ने रविवार को श्रीलंका के एक अस्पताल में आवश्यक दवाओं की खेप पहुंचाई. इससे पहले भारत की ओर से जाफना के मछुआरों को उनकी आजीविका गतिविधि को सुविधाजनक बनाने के लिए डीजल की आपूर्ति की गई थी. 

Advertisement

बता दें कि विदेशी भंडार की गंभीर कमी के कारण ईंधन, रसोई गैस और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए लंबी कतारें लगी हैं, जबकि बिजली कटौती और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान किया है. 

पड़ोसी देश के सिर पर इतने कर्ज का बोझ 

आंकड़ों के अनुसार, अभी श्रीलंका पर 51 अरब डॉलर के कर्ज का बोझ है. अकेले चीन का ही श्रीलंका के ऊपर 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है. इसके अलावा श्रीलंका के ऊपर भारत और जापान जैसे देशों के अलावा आईएमएफ (IMF) जैसे संस्थानों का भी लोन उधार है. 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 तक श्रीलंका के ऊपर कुल 35 बिलियन डॉलर का विदेशी कर्ज था, जो अब 51 अरब डॉलर पर पहुंच चुका है. आर्थिक संकटों से घिरे इस छोटे देश के ऊपर इस भारी-भरकम विदेशी कर्ज का ब्याज व किस्त चुकाने का भी बोझ है, जो हालात को और बिगाड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement