Advertisement

श्रीलंका की 'लंका' कैसे लगी? राजपक्षे भाइयों की सरकार ने कौन सी गलतियां की? समझें

Sri Lanka news: श्रीलंका अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोग सड़कों पर है. श्रीलंका की इस बदतर हालात के लिए राजपक्षे परिवार को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.

आर्थिक संकट ने श्रीलंका के हालात बदतर कर दिए हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI) आर्थिक संकट ने श्रीलंका के हालात बदतर कर दिए हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • श्रीलंका पर 51 अरब डॉलर से ज्यादा कर्ज
  • विदेशी मुद्रा भंडार 2 अरब डॉलर से भी कम
  • एक साल में खाने की कीमतों में लगी आग

साल 1948 में आजाद हुआ श्रीलंका अपने अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. खाने-पीने का सामान और दवा जैसी बुनियादी चीजों की कीमतें भी आसमान छू रहीं हैं. लोग खाना पकाने के लिए केरोसिन तेल और एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. 

माना जा रहा है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट कई सालों से पनप रहा था, लेकिन बीते कुछ महीनों से हालात बदतर हो गए थे. इन बदतर हालातों ने लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया. गुस्साई भीड़ ने प्रधानमंत्री रहे महिंदा राजपक्षे का पैतृक घर आग के हवाले कर दिया. कई सांसदों के घरों को भी जला दिया गया. भीड़ के गुस्से ने महिंदा राजपक्षे को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया. 

Advertisement

श्रीलंका के इन बदतर हालातों के लिए राजपक्षे परिवार के भ्रष्टाचार और गलत नीतियों को जिम्मेदार माना जा रहा है. राजपक्षे परिवार अरसे से श्रीलंका की बड़ी राजनीतिक ताकत रहा है. जानते हैं श्रीलंका की 'लंका' कैसे लगी? 

महिंदा राजपक्षे के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. विक्रमसिंघे यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के सांसद हैं. 2020 के चुनाव में यूएनपी ने मात्र एक सीट जीती थी और उस पर विक्रमसिंघे ही जीते थे. विक्रमसिंघे इससे पहले भी चार बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रहे हैं, लेकिन अब वो ऐसे समय में देश की बागडोर संभाल रहे हैं, जब आर्थिक संकट ने पूरे देश की कमर तोड़ दी है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद विक्रमसिंघे ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका को आर्थिक संकट से निकालने की चुनौती ली है और वो अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर रहेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement