Advertisement

श्रीलंका: राष्ट्रपति ने बुलाया संसद सत्र, स्पीकर बोले- PM को कुर्सी पर नहीं बैठने दूंगा

श्रीलंका में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. इस बीच राष्ट्रपति ने संसद का सत्र बुलाया है.

महिंद्रा राजपक्षे और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (फोटो- टि्वटर) महिंद्रा राजपक्षे और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना (फोटो- टि्वटर)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

श्रीलंका में चल रहा राजनीतिक संकट अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इस घमासान के बीच गुरुवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने संसद का निलंबन हटा लिया है.

उन्होंने देश में चल रहे मौजूदा गतिरोध को समाप्त करने के लिये सोमवार को विधायिका की बैठक बुलाई है. सिरिसेना ने 16 नवंबर तक संसद को निलंबित कर दिया था. अब संसद का सत्र 5 नवंबर से शुरू होगा.

Advertisement

बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से अचानक हटाए जाने के बाद देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. हालांकि, राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना का कहना है कि अगर संसद के इस सत्र में रानिल विक्रमसिंघे को बुलाया गया या फिर उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की कोशिश की गई तो वह इस्तीफा दे देंगे.

वहीं संसद के स्पीकर कारू जयसूर्या ने चेतावनी दी है कि वह महिंद्रा राजपक्षे को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे. स्पीकर के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि वह संसद में राजपक्षे को पीएम की कुर्सी पर नहीं बैठने देंगे.

राष्ट्रपति सिरिसेना ने गत शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम में विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से हटाकर उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.

बता दें कि विशेषज्ञों का मानना है कि इसका मकसद सांसदों को विक्रमसिंघे के पाले से राजपक्षे के समर्थन में लाने के लिये समय हासिल करना था, ताकि वह 225 सदस्यीय संसद में बहुमत के लिये 113 का आंकड़ा जुटा सकें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement