Advertisement

Sri Lanka: श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने दिया इस्तीफा

बताया जा रहा है कि आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका में जल्द ही एक सर्वदलीय सरकार का गठन किया जा सकता है. इस सरकार में विपक्ष के नेताओं को भी शामिल किया जाएगा. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए राष्ट्रपति ने सभी पार्टियों से सरकार में शामिल होने की अपील की है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (फाइल फोटो) श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका
  • राष्ट्रपति ने सभी दलों से सरकार में शामिल होने की अपील की

श्रीलंका में आर्थिक संकट और आपातकाल के बीच सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है. अजीत निवार्ड कबराल (Ajith Nivard Cabraal) ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंपा है. इससे पहले श्रीलंका में सभी मंत्रियों ने रविवार को इस्तीफा दे दिया था. 

कबराल ने लिखा, सभी मंत्रियों के इस्तीफा को देखते हुए उन्होंने CBSL के गवर्नर के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति राजपक्षे को सौंप दिया. इससे पहले कबराल को कैबिनेट मीटिंग में बुलाया गया था और उनसे बैंक की नीतियों को लेकर सवाल किए गए थे. इस दौरान कुछ मंत्रियों के साथ विवाद भी हुआ था. 
 
उधर, राष्ट्रपति राजपक्षे ने सभी पार्टियों से अपील की है कि संसद का प्रतिनिधित्व करने वाली सभी राजनीतिक दल मंत्रिपद स्वीकार करें और राष्ट्रीय संकट को दूर करने के लिए समाधान खोजने के लिए साथ आएं. 
 
'आर्थिक और वैश्विक वजहों से हुआ मौजूदा संकट'

राष्ट्रपति की मीडिया डिवीजन ने कहा, कई आर्थिक और वैश्विक कारणों की वजह से मौजूदा संकट पैदा हुआ है. एशिया का लोकतांत्रिक देश होने के नाते हमें इसका हल भी लोकतांत्रित तरीके से खोजना होगा. राष्ट्रपति ने सभी पार्टियों को एक साथ आकर राष्ट्रीय संकट के समाधान के लिए काम करने की अपील की है. 

Advertisement

श्रीलंका आर्थिक संकट का सामना कर रही है. उसके सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं. यहां तक की देश में खाद्य पदार्थों की भी भारी कमी होने लगी है. लोगों के पास खाना नहीं है, रसोई गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही है. कागज की किल्लत की वजह से छात्रों की परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है, बिजली बचाने के लिए स्ट्रीट लाइट बंद की जा रही हैं. 
 
इन सबके बीच रविवार को कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने पीएम महिंदा राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया. अभी तक पीएम ने अपना इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन सभी मंत्रियों की तरफ से इस्तीफा दे दिया गया है. इतना ही नहीं पीएम के बेटे नमल राजपक्षे ने भी इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, मैं सभी विभागों से इस्तीफा दे दिया है. उम्मीद है कि इस कदम से देश में स्थिरता पैदा हो पाएगी. 

श्रीलंका में आलू 200 रुपए किलो

आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका में रोजमर्रा की जरूरत के सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं. यहां आलू का भाव 200 रुपये (Sri Lankan Rupee) प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं. देश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत के चलते दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है और एक किलोग्राम मिल्क पाउडर की कीमत 1900 रुपये तक पहुंच गई है. यहां एक अंडा 30 रुपये में मिल रहा है.

देश में एक किलोग्राम चावल की कीमत 500 रुपये तक पहुंच गई है. नारियल के तेल के दाम 850 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. चीनी ढाई सौ रुपये किलो में मिल रही है. मिर्च 700 रुपये किलो में बिक रही है. यहां तक कि 1 कप चाय 100 रुपये की मिल रही है. 400 ग्राम के दूध का पैकेट 790 रुपये में मिल रहा है.
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement