Advertisement

अमीर देश गरीब देशों में चोरी-छिपे से भेज रहे अपना कचरा, श्रीलंका ने सिखाया सबक

श्रीलंका ने ब्रिटन के तीन हजार टन कचरे को वापस ब्रिटेन भेज दिया है. इस कचरे में इस्तेमाल किए हुए गद्दे, कालीन और मेडिकल वेस्ट था. मेडिकल वेस्ट में मनुष्यों के शारीरिक अंग भी थे जिनसे बहुत तेज दुर्गंध आ रही थी. पिछले कुछ सालों से धनी देश अपने कचरे को एशियाई देशों और विकाशसील देशों में फेंकते चले आए हैं लेकिन अब इन कचरों को वापस उनके देश भेजा जा रहा है.

श्रीलंका ने ब्रिटेन के कचरे को वापस ब्रिटेन भेज दिया है (Photo-AFP/Getty) श्रीलंका ने ब्रिटेन के कचरे को वापस ब्रिटेन भेज दिया है (Photo-AFP/Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST
  • श्रीलंका ने ब्रिटेन को वापस भेजा उसका कचरा
  • 263 कंटेनरों में तीन हजार टन कचरा गया ब्रिटेन
  • कचरे में मरे हुए मनुष्यों के शारीरिक अंग भी शामिल

श्रीलंका ब्रिटेन के हजारों टन कचरे को वापस ब्रिटेन भेज रहा है. अधिकारियों ने कहा कि श्रीलंका ने सोमवार को हजारों टन अवैध रूप से आयातित कचरे से भरे सैकड़ों कंटेनरों को ब्रिटेन भेज दिया है. साल 2017-19 के बीच ये कचरा अवैध रूप से आयात कर श्रीलंका लाया गया था.

पिछले कुछ सालों में विश्व के धनी देशों का कचरा कई एशियाई देशों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है. अब एशियाई देश उन विदेशी कचरों को कंटेनरों में भरकर वापस उनके मूल देश में भेज रहे हैं.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन से श्रीलंका पहुंचे इस कचरे को लेकर बताया गया कि इसमें इस्तेमाल किए गए गद्दे, कार्पेट और कालीन हैं. लेकिन इस कचरे में अस्पतालों का बायोवेस्ट भी शामिल था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार, बायोवेस्ट में मरे हुए मनुष्यों के अंग भी शामिल थे.

कंटेनरों को ठंडा रखने की व्यवस्था नहीं की गई थी जिस कारण कुछ कंटेनरों में से तेज दुर्गंध भी आ रही थी. सोमवार को 45 कंटेनरों को कोलंबो बंदरगाह पर जहाजों में लादकर ब्रिटेन भेजा गया. ऐसे 263 कंटेनरों को ब्रिटेन भेजा गया है जिसमें तीन हजार टन कचरा था.

कस्टम चीफ विजेता रविप्रिया ने कहा, 'इस तरह के खतरनाक माल के आयात के फिर से नए प्रयास हो सकते हैं, लेकिन हम सतर्क रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा न हो.' कस्टम अधिकारियों के अनुसार, मेडिकल वेस्ट वाले पहले 21 कंटेनरों को सितंबर 2020 में ही ब्रिटेन लौटा दिया गया था.

Advertisement

एक स्थानीय कंपनी ने ब्रिटेन से कचरे का आयात किया था. कंपनी ने इसे आयात करते हुए कहा था कि वो इस्तेमाल किए गद्दे में से स्प्रिंग को निकालकर फिर से विदेशों में भेजेगा और गद्दों के रूई को दोबारा इस्तेमाल के लिए निकालेगा. लेकिन कस्टम अधिकारियों ने जब जांच किया तो उन्हें इसका कोई सबूत नहीं मिला.

एक स्थानीय पर्यावरण कार्यकर्ता समूह ने एक याचिका दायर कर कचरे को उसके मूल देश को वापस करने की मांग करते हुए श्रीलंका के कोर्ट में अपील की थी.

कस्टम अधिकारियों ने कहा कि प्लास्टिक सहित खतरनाक कचरे के शिपमेंट को नियंत्रित करने वाले अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर सभी कंटेनरों को देश में लाया गया था. 2019 में एक जांच में पाया गया कि कचरा खरीदने वाले ने 2017 और 2018 में श्रीलंका में लाए गए लगभग 180 टन कचरे को भारत और दुबई में भेज दिया था.

फिलीपींस, इंडोनेशिया और मलेशिया ने भी कचरे के सैकड़ों कंटेनरों को उनके मूल देश वापस भेजा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement