Advertisement

भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए श्रीलंकन एयरलाइंस का नया विज्ञापन चर्चा में, रामायण का लिया सहारा

एयरलाइन के पांच मिनट के इस वीडियो में श्रीलंका के उन स्थानों का जिक्र किया गया है, जो रामायण में हैं. भारत में इस विज्ञापन को बहुत सराहा जा रहा है. इस विज्ञापन में रावण की गुफा, सीता अम्मान मंदिर सहित श्रीलंका के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है. 

श्रीलंकन एयरलाइंस के विज्ञापन का स्क्रीनग्रैब श्रीलंकन एयरलाइंस के विज्ञापन का स्क्रीनग्रैब
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

श्रीलंकन एयरलाइंस का लेटेस्ट विज्ञापन इन दिनों भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है. एयरलाइन कंपनी ने बड़े ही रोचक ढंग से श्रीलंका टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रामायण का सहारा लिया है. इस विज्ञापन में रामायण के जरिए देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया है.

एयरलाइन के पांच मिनट के इस वीडियो में श्रीलंका के उन स्थानों का जिक्र किया गया है, जो रामायण में हैं. भारत में इस विज्ञापन को बहुत सराहा जा रहा है. इस विज्ञापन में रावण की गुफा, सीता अम्मान मंदिर सहित श्रीलंका के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है. 

Advertisement

इस विज्ञापन की शुरुआत में एक दादी अपने पोते को श्रीलंका के पर्यटन स्थलों के बारे में बताती हैं. वह रामायण में जिक्र किए गए स्थानों के बारे में उसे बताती हैं. जिनमें एला के पास रावण की गुफा भी है, जहां रावण ने सीता के अपहरण के बाद उन्हें रखा था. सीता अम्मान मंदिर जिसे अशोक वाटिका के नाम से जाना जाता है. उसके बारे में भी बताया गया है. इसके साथ ही रामसेतु का भी जिक्र किया गया है. रामायण की कथा के अनुसार भगवान राम ने वानर सेना की मदद से इस ब्रिज को तैयार कराया था.

विज्ञापन के एक दृश्य में बच्चा अपनी दादी से पूछता है कि क्या यह ब्रिज अभी भी मौजूद है? इस पर दादी जवाब देती हैं कि हां, तुम आज भी इसे देख सकते हो. वह कहती हैं कि रामायण में दर्शाए गए सभी स्थान वास्तविक हैं. आज हम लंका को श्रीलंका के तौर पर जानते हैं. 
कहा जा रहा है कि इस विज्ञापन को भारत के पर्यटकों और रामभक्तों को आकर्षित करने के मकसद से तैयार किया गया है.

Advertisement

इस विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि मैं अगले साल अपने दोस्तों के साथ टोक्यो जाने की योजना बना रहा था. लेकिन इस विज्ञापन ने अब मुझे श्रीलंका जाने के लिए अपना मन बदलने को मजबूर कर दिया है. मुझे नहीं पता था कि श्रीलंका ने आज तक इन ऐतिहासिक स्थानों को संरक्षित रखा है.

एक और भारतीय सोशल मीडिया यूजर मंजीत दास ने इस विज्ञापन की सराहना करते हुए कहा कि रामायण की स्पिरिट को आज भी जीवंत रखने के लिए श्रीलंका का आभार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement