Advertisement

श्रीलंका: नए राष्ट्रपति गोटाबाया ने पीएम पद के लिए भाई को किया नामांकित

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने भाई और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित किया है.

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (फाइल फोटो-PTI) श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

  • गोटाबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाई को किया नामांकित
  • महिंदा राजपक्षे हैं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के भाई

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने भाई और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित किया है. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने भाई, गोटाबाया राजपक्षे की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद संसदीय चुनाव समय से पूर्व कराने की मांग की थी.

Advertisement

महिंदा राजपक्षे उन्होंने जोर देकर कहा था कि एक पार्टी का राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल होने से शासन में सुधार आएगा.

डेली फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, सोमवार को अपने 74वें जन्मदिन पर आयोजित एक धार्मिक समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, संसद में विपक्ष के नेता ने कहा था कि यह एक ऐसी सरकार के लिए अधिक प्रभावी होगा, जहां राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल भविष्य में एक ही पार्टी से होंगे .

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम आम चुनाव कराए तो बेहतर है. कई कैबिनेट सदस्य पहले ही पद छोड़ चुके हैं. मुझे लगता है कि सरकार के लिए यह अधिक प्रभावी होगा , जहां राष्ट्रपति और मंत्रिमंडल एक ही पार्टी के हों." उन्होंने कहा कि मतपेटी में जनता के निर्णय का सम्मान करने की आवश्यकता है. गोटाबाया राजपक्षे 16 नवंबर का चुनाव जीतने के बाद श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement