चिली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.8 थी तीव्रता

चिली में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. चिली के पैसिफिक ऑफ कोस्ट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. यूनाइटिड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप के कारण ज्यादा नुकसान नहीं होने की आशंका जताई है.

Advertisement
चिली के पैसिफिक ऑफ कोस्ट पर भूकंप के झटके चिली के पैसिफिक ऑफ कोस्ट पर भूकंप के झटके

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

  • चिली में 6.8 तीव्रता का आया भूकंप
  • ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं

चिली में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. चिली के पैसिफिक ऑफ कोस्ट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. यूनाइटिड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप के कारण ज्यादा नुकसान नहीं होने की आशंका जताई है.

राष्ट्रीय आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के कारण बुनियादी सेवाओं को कोई क्षति नहीं पहुंची है.

Advertisement

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:57 बजे आया था और यह राजधानी सैंटियागो से लगभग 225 मील दक्षिण में केंद्रित था. इसकी गहराई सतह से 10.3 मील नीचे थी.

भूकंप के बाद वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए.

चिली के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप देश के मध्य और दक्षिण के व्यापक इलाके में महसूस किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement