Advertisement

सूडान में टेकऑफ करते समय क्रैश हुआ प्लेन, 4 सैनिकों सहित 9 की मौत, एक बच्ची सलामत

Sudan plane crash: गृहयुद्ध की आग में झुलस रहे सूडान में एक प्लेन हादसा हुआ, जिसमें 4 सैनिकों सहित 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त सिविल एयरक्राफ्ट टेकऑफ कर रहा था. अचनाक उसमें तकनीकी समस्या आ गई और टेकऑफ पूरा होने से पहले ही प्लेन क्रैश हो गया.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: अरब न्यूज) सांकेतिक तस्वीर (फोटो: अरब न्यूज)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:42 AM IST

अफ्रीकी देश सूडान में रविवार देर रात बड़ा प्लेन हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 4 सैनिकों सहित 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है. इस भीषण दुर्घटना में भी एक बच्ची बच गई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सिविल एयरक्राफ्ट सूडान के पोर्ट सूडान एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था. अचानक उसमें तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन टेकऑफ करते समय ही क्रैश हो गया. हादसा इतना भीषण था कि प्लेन में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें सेना के 4 जवान भी शामिल थे. हालांकि, इस हादसे में एक बच्ची की जान बच गई. उसे तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

सेना और अर्धसैनिक बल के बीच है जंग

बता दें कि सूडान पिछले करीब 100 दिनों से गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है. इस उत्तरी-पूर्व अफ्रीका देश सूडान में 15 अप्रैल से सशस्त्र बलों और उनके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच जंग जारी है. इस युद्ध के बीच पोर्ट सूडान एयरपोर्ट का इस्तेमाल राजनयिक मिशन के लोगों, प्रवासियों और देश छोड़कर भाग रहे लोगों को निकालने के लिए किया जा रहा है. 

अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की मौत

सूडान में जारी सिविल वॉर ने 23 जुलाई को अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. अफ्रीकी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस लड़ाई में अब तक 1,136 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस क्षेत्र में युद्ध के दौरान काम कर रहे अलग-अलग संगठनों का दावा है कि मौत का असली आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है, क्योंकि मौत की कई घटनाओं को मॉनिटर ही नहीं किया जा रहा है. 

Advertisement

7 लाख लोगों ने पड़ोसी देशों में ली शरण

अनुमान के मुताबिक इस जंग में अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. इनमें से करीब 7 लाख लोग मिस्र, चाड और दक्षिणी सूडान जैसे पड़ोसी देशों में भाग गए हैं. सूडान में जारी इस जंग के कारण अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है. कई इमारतों को बम मारकर जमींदोज कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement