Advertisement

सूडान में दो जनजातियों के बीच खूनी झड़प, 37 की मौत, 200 से अधिक घायल

सूडान में मंगलवार को दो जनजातियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. झड़प में 37 लोग मारे गए, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. झड़प के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है. झड़प के बाद क्षेत्र में आपातकाल लगा दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है.

सांकेतिक तस्वीर (GettyImages) सांकेतिक तस्वीर (GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

लंबे समय से गृह युद्ध की मार झेलने वाले सूडान में एक बार फिर खूनी संघर्ष हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. सूडान के पूर्वी क्षेत्र में मंगलवार को दो जनजातियों के बीच खूनी झड़प हुआ जिसमें 37 लोग मारे गए.

इस खूनी संघर्ष में मारे गए 37 लोगों के अलावा 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सूडान के पूर्वी क्षेत्र में बानी आमेर और नुबा जनजाति के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया.

Advertisement

इस खूनी झड़प के पीछे की मुख्य वजह सामने नहीं आ सकी है. झड़प के बाद क्षेत्र में आपातकाल लगा दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है. देश की नई संप्रभु समिति ने रविवार को रेड सी स्टेट के गवर्नर को बर्खास्त कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement