Advertisement

'अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी...', स्पेस से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली पोस्ट

सुनीता विलियम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेस से लौटने के बाद पहली पोस्ट की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सुनीत घर में एंट्री करती हैं, उसी दौरान दो डॉग्स उन्हें घेर लेते हैं और उनके हाथ में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वीडियो को साझा कर उन्हें लिखा, 'अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी.'

सुनीता विलियम्स. (फाइल फोटो) सुनीता विलियम्स. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

भारतीय मूल का अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद 18 मार्च को पृथ्वी पर लौटी थीं. स्पेस से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स ने मंगलवार को एक्स पर पहली पोस्ट की है, जिसमें उनके डॉग्स उनका जोरदार स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने इस अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी बताया है.

दरअसल, मंगलवार को सुनीता विलियम्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेस से लौटने के बाद पहली पोस्ट की है. इस वीडियो में सुनीता अपने डॉग्स के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सुनीत घर में एंट्री करती हैं, उसी दौरान दो डॉग्स उन्हें घेर लेते हैं और उनके हाथ में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वीडियो को साझा कर उन्हें लिखा, 'अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी.'

Advertisement

सुनीता विलियम्स ने जताया मस्क और ट्रंप का आभार

इससे पहले सोमवार को पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए अंतरिक्ष में बिताए अपने नौ महीनों के अनुभव को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने और बुच विल्मोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से वापस लाने में उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने ये भी कहा, हमें धरती पर लौटे हुए लगभग दो हफ्ते हो गए हैं. अब हमसे पूछा जा रहा है कि हम क्या कर रहे हैं? तो बता दूं कि हम नई चुनौतियों के लिए तैयारी कर रहे हैं. नए मिशन की तैयारी कर रहे हैं. मैं कल ही तीन मील दौड़ी हूं तो अपनी पीठ तो थपथपा ही सकती हूं.

सबसे पहले क्या किया

वहीं, विलियम्स से जब सवाल पूछा गया कि धरती पर लौटने के बाद उन्होंने सबसे पहले क्या किया तो उन्होंने कहा, सबसे पहले उन्होंने अपने पति और कुत्तों को गले लगाया. घर वापस आने के बाद ग्रिल्ड चीज सैंडविच का स्वाद लिया. साथ ही उन्होंने अपने पिता को याद किया.

Advertisement

इसके अलावा जब उनसे भारत की यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, वह निश्चित तौर पर अपने पिता के देश भारत आएंगी. वह एक्सिओम मिशन पर जाने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री को लेकर उत्साहित हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनसे किसी वक्त मिल सकूं और हम भारत में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें. भारत महान देश है और अद्भुत लोकतंत्र है जो स्पेस में अपनी जगह बनाना चाह रहा है. हम इसका हिस्सा बनकर भारत की मदद करना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement