Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद बढ़ेगा उनका समर्थन, जीत सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

ब्रेमर ने कहा, 'यह एक बहुत ही करीबी चुनाव होने जा रहा है और जैसा कि आप जानते हैं, अधिकांश अमेरिकियों ने पहले ही अपना मन बना लिया है.' इसे 'बहुत पोलराइज्ड समय' बताते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप और बाइडेन दोनों 'बहुत अलोकप्रिय' हैं.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

यूरेशिया ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष इयान ब्रेमर ने कहा है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद उनके लिए लोगों का समर्थन और ज्यादा बढ़ेगा. इंडिया टुडे टीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कई समर्थक अचानक ट्रंप को वोट नहीं देंगे, क्योंकि वे उनसे प्रभावित थे. इयान ब्रेमर ने कहा कि हमले के बाद से ट्रंप के प्रति समर्थकों में उत्साह और रुझान बढ़ेगा, साथ ही ट्रंप ने हमले के बाद जिस तरह से मजबूती से जवाब दिया है इससे उनका समर्थन बढ़ने वाला है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में बाइडेन 'कमजोर' हो रहे हैं और उन्हें राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के लिए 'मजबूर' किए जाने की संभावना कम है. ब्रेमर ने कहा कि अब सारा 'ध्यान' ट्रंप पर हत्या के प्रयास वाले मसले पर है और दोनों कारणों से ट्रंप के चुनाव जीतने की संभावना है.

ब्रेमर ने कहा, 'यह एक बहुत ही करीबी चुनाव होने जा रहा है और जैसा कि आप जानते हैं, अधिकांश अमेरिकियों ने पहले ही अपना मन बना लिया है.' इसे 'बहुत पोलराइज्ड समय' बताते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप और बाइडेन दोनों 'बहुत अलोकप्रिय' हैं. उन्होंने कहा, 'वे अमेरिका के लिए अलग-अलग दृष्टिकोण वाले मौलिक रूप से अलग-अलग तरह के उम्मीदवार हैं.' 

ब्रेमर ने आगे कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के अंदर इस बात को लेकर 'काफी शिकायतें' हो रही हैं कि बाइडेन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में 'अनुपयुक्त' हैं. खासतौर पर ऐसा तब हुआ जब उन्होंने डिबेट में 'खराब' प्रदर्शन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement