Advertisement

अमेरिका में खालिस्तानियों ने फिर हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

खालिस्तानियों ने अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. वारदात कैलिफोर्निया के नेवार्क में हुई है. घटना की तस्वीरें अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कैलिफोर्निया के नेवार्क में खालिस्तानियों ने स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है.

USA TEMPLE ATTACK USA TEMPLE ATTACK
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

अमेरिका में एक बार फिर खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. इस बार खालिस्तानियों ने घटना को कैलिफोर्निया के नेवार्क में अंजाम दिया है. इस घटना की तस्वीरें शेयर करते हुए अमेरिका के हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि खालिस्तानियों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर वासना संस्था को निशाना बनाया है.

संस्था ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि खालिस्तानियों ने मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखे हैं. इस बात की जानकारी नेवार्क पुलिस के साथ-साथ सिविल राइट्स अफसरों को दे दी गई है. मामले की जांच की जाएगी. हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन का कहना है कि वह इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि इस घटना की जांच पुलिस इसे हेट क्राइम मानकर करे.

Advertisement

कनाडा में हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि इस तरह की घटनाएं अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में भी कई बार हो चुकी हैं. हाल ही में कनाडा में खालिस्तान चरमपंथियों ने आधी रात को सरे (Surrey) शहर में स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी और मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर जनमत संग्रह के पोस्टर चिपका दिए थे. 

सीसीटीवी में कैद हो गई थी घटना

आरोपियों की यह हरकत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी, जिसमें नजर आया था कि दो लोग मंदिर में आए. दोनों ने मुंह छिपा रखा था. नीली पगड़ी पहने शख्स ने मंदिर के मुख्य दरवाजे पर खालिस्तानी जनमत संग्रह के पोस्टर लगाए थे. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए थे.

Advertisement

निज्जर की हत्या के बाद दिया था अंजाम

जिस खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर मंदिर के बाहर लगाए गए थे उसकी इसी साल 18 जून को कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था. वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था. वह पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था. इससे पहले साल 2022 में पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement