
यूरोपीय देश स्वीडन ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए सुरक्षा कारणों से दूतावास को बंद किया जा रहा है.
बयान में इस्लामाबाद स्थित स्वीडन के दूतावास ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.
स्वीडन के दूतावास के बंद होने से प्रवासी पाकिस्तानी और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन छात्रों ने स्वीडन में अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के लिए अपना नामांकन कराया है, वो अपनी फीस का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.
ARY न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित दूतावास बंद होने के कारण विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी अपने परिवार वालों को कॉल नहीं कर पा रहे हैं. राजनयिक सूत्रों ने बताया है कि आमतौर पर स्वीडिश वीजा जारी करने में 4 से 6 महीने का वक्त लग जाता है.
राजनयिक सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर स्वीडन के दूतावास से संपर्क किया गया है. प्रवासी पाकिस्तानियों और छात्रों ने अपनी समस्या की जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव असद मजीद खान को दी है.
राजनयिक सूत्रों ने दूतावास को दोबारा खोले जाने के सवाल पर कहा है कि वो फिलहाल दूतावास को खोले जाने को लेकर कुछ नहीं कह सकते.