Advertisement

स्वीडन ने बंद किया पाकिस्तान में अपना दूतावास, क्या है वजह?

स्वीडन ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. दूतावास बंद करने के पीछे सुरक्षा कारणों को बताया गया है. दूतावास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

स्वीडन ने बंद किया पाकिस्तान में अपना दूतावास (Representative Image- Reuters) स्वीडन ने बंद किया पाकिस्तान में अपना दूतावास (Representative Image- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

यूरोपीय देश स्वीडन ने पाकिस्तान में अपने दूतावास को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए सुरक्षा कारणों से दूतावास को बंद किया जा रहा है.

बयान में इस्लामाबाद स्थित स्वीडन के दूतावास ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.

स्वीडन के दूतावास के बंद होने से प्रवासी पाकिस्तानी और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिन छात्रों ने स्वीडन में अगस्त के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के लिए अपना नामांकन कराया है, वो अपनी फीस का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

ARY न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित दूतावास बंद होने के कारण विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानी अपने परिवार वालों को कॉल नहीं कर पा रहे हैं. राजनयिक सूत्रों ने बताया है कि आमतौर पर स्वीडिश वीजा जारी करने में 4 से 6 महीने का वक्त लग जाता है.

राजनयिक सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मुद्दे को लेकर स्वीडन के दूतावास से संपर्क किया गया है. प्रवासी पाकिस्तानियों और छात्रों ने अपनी समस्या की जानकारी विदेश मंत्रालय के सचिव असद मजीद खान को दी है.

राजनयिक सूत्रों ने दूतावास को दोबारा खोले जाने के सवाल पर कहा है कि वो फिलहाल दूतावास को खोले जाने को लेकर कुछ नहीं कह सकते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement