Advertisement

सीरिया: अमेरिकी हवाई हमले में अल-कायदा आतंकी मुहम्मद सलाह अल-जबीर ढेर

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि यह हवाई हमला, क्षेत्र में आतंकवादी समूहों को रोकने और उन्हें कमजोर करने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा था.

US एयरस्ट्राइक में अलकायदा आतंकी ढेर (प्रतीकात्मक तस्वीर) US एयरस्ट्राइक में अलकायदा आतंकी ढेर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

अमेरिकी सेना ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हवाई हमले में अल-कायदा से जुड़े एक आतंकवादी समूह के एक सीनियर मेंबर को मार गिराया. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि यह हवाई हमला, क्षेत्र में आतंकवादी समूहों को रोकने और उन्हें कमजोर करने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा था, जिसके परिणामस्वरूप हुर्र अल-दीन समूह के मुहम्मद सलाह अल-जबीर की मौत हो गई.

Advertisement

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिल्ला ने कहा, "यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड, उन आतंकवादियों को मारना या पकड़ना जारी रखेगा, जो अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमला करने की साजिश रचते हैं." 

अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति

सीरिया में तख्तापलट और बशर-अल असद के शासन का अंत होने के बाद बुधवार (29 जनवरी) को अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. इस्लामी विद्रोही गठबंधन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने पिछले साल 8 दिसंबर को बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया.

सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी SANA के मुताबिक, सैन्य अधिकारी हसन अब्देल गनी ने ऐलान किया कि अहमद अल-शरा देश में अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर काम करेंगे और इंटरनेशनल मंचों पर सीरिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू ने जारी किया 'अखंड इजरायल' का मैप, सऊदी-यूएई से लेकर मिस्र-सीरिया तक मची हलचल

हमास ने की डेफ के मौत की पुष्टि

हमास ने अपने सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ  की मौत की पुष्टि कर दी है. पिछले साल अगस्त में इजरायल ने दावा किया था कि उसने मोहम्मद डेफ को मार गिराया है, लेकिन हमास ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की थी. हमास ने उप सैन्य कमांडर मारवान इस्सा की भी मौत की घोषणा की है.अमेरिका ने पिछले साल मार्च में इस्सा की मौत का ऐलान किया है. 

इजरायली सेना ने अगस्त में डेफ की मौत को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, "IDF ऐलान करता है कि 13 जुलाई, 2024 को IDF लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के इलाके में हमला किया और खुफिया आकलन के बाद यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद डेफ मारा गया." इजरायली डिफेंस फोर्स ने इससे जुड़ा हुआ एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement