Advertisement

'हम बिकाऊ नहीं हैं...', एलन मस्क पर क्यों भड़का ताइवान?

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि मस्क का यह कहना कि ताइवान, चीन का अभिन्न अंग है. यह बेहद गलत और आपत्तिजनक है. जोसेफ ने मस्क को फटकारते हुए कहा कि एलन मस्क का यह विचार चीन की तरह है, जिसके तहत वो ताइवान को चीन के साथ फिर से मिलाने की बात कर रहे हैं. 

एलन मस्क एलन मस्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

ताइवान ने अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) के एक बयान को लेकर उसे फटकार लगाई है. ताइवान ने मस्क को फटकारते हुए कहा है कि ताइवान बिकाऊ नहीं है. दरअसल मस्क ने हाल ही में कहा था कि ताइवान, चीन का हिस्सा है. मस्क के इसी बयान पर ताइवान ने आपत्ति जाहिर की है.

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि मस्क का यह कहना कि ताइवान, चीन का अभिन्न अंग है. यह बेहद गलत और आपत्तिजनक है. जोसेफ ने मस्क को फटकारते हुए कहा कि एलन मस्क का यह विचार चीन की तरह है, जिसके तहत वो ताइवान को चीन के साथ फिर से मिलाने की बात कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने इस हफ्ते लॉस एंजेलिस में एक समिट के दौरान यह बयान दिया था.
उन्होंने कहा कि चीन की नीति चीन में ताइवान को फिर से मिलाने की है. हमें उम्मीद है कि मस्क चीन से आग्रह करें कि चीन अपने देश में सोशल प्लेटफॉर्म एक्स को अपने लोगों के लिए ओपन कर दें. शायद उन्हें लगता है कि किसी चीज को बैन कर एक अच्छी नीति है. लेकिन सुन लें कि ताइवान, चीन का हिस्सा नहीं है और बिकाऊ नहीं है. ताइवान की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार चीन के संप्रभुता के दावों को खारिज करती है. 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि जब मस्क ने ताइवान को लेकर ऐसी बात कही है.पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने सुझाव दिया था कि चीन और ताइवान के बीच के तनाव  को सुलझाने के लिए ताइवान पर कुछ नियंत्रण चीन को देना चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि चीन किसी भी हाल में ताइवान का एकीकरण चाहता है. वह ताइवान पर अपने अधिकार का दावा करता है. वहीं, ताइवान खुद को संप्रभु राष्ट्र मानता है. दरअसल 1940 में गृहयुद्ध के दौरान चीन और ताइवान बंट गए थे लेकिन बीजिंग दोहराता रहा है कि वो इस द्वीप को हासिल करके रहेगा. इसके लिए वो ताकत का इस्तेमाल करने से भी नहीं बचेगा. हाल के दिनों में चीन ने कई बार ताइवान के हवाई रक्षा क्षेत्र का उल्लंघन किया है 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement