Advertisement

रोजाना सैन्य विमानों को भेज रहा चीन, ताइवान की बढ़ी चिंता

वू ने जापान और अमेरिका जैसे सहयोगियों के साथ समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया. हालांकि इनमें से किसी के भी ताइवान के साथ आधिकारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

  • ताइवान और चीन के बीच तनाव जारी है
  • चीन की उड़ानें ताइवान के लिए बनी चिंता

चीन पर लगातार अपने पड़ोसी देशों को परेशान करने के आरोप लगते रहे हैं. अब ताइवान का कहना है कि चीन लगभग हर दिन द्वीप के पास विमान भेज रहा है. ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि चीन ताइवान के पास सैन्य विमानों को भेज रहा है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक जोसेफ वू ने कहा कि चीन लगातार ताइवान के पास सैन्य विमानों को भेज रहा है. इस तरह की उड़ानें लगातार हो रही हैं और यह दैनिक घटना बन गई हैं. वू ने कहा कि चीनी सैन्य अभ्यास के साथ-साथ ताइवान पर हमले के लिए चीन की उड़ानें ताइवान की सरकार के लिए बड़ी चिंता का कारण हैं.

यह भी पढ़ें: ताइवान ने दिखाई सैन्य ताकत, कहा- चीन को मुंहतोड़ जवाब देंगे

वू ने कहा, 'अब वह इस समस्या को हल करने के लिए फोर्स का इस्तेमाल करने की तैयारी में है.' वू ने कहा, 'अगर अंतरराष्ट्रीय समाज चीन को पर्याप्त स्पष्ट संकेत नहीं देता है तो मेरा मानना ​​है कि चीन को लगेगा कि अंतरराष्ट्रीय समाज अन्य चीजों को करने में इसे बाधित नहीं करेगा. यह वही है जिसके बारे में हम बेहद चिंतित हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिलेरी क्लिंटन का आरोप- ट्रंप की गलत नीतियों के कारण पड़ोसियों को परेशान कर रहा चीन

वू ने जापान और अमेरिका जैसे सहयोगियों के साथ समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया. हालांकि इनमें से किसी के भी ताइवान के साथ आधिकारिक राजनयिक संबंध नहीं हैं. बता दें कि चीन का दावा है कि ताइवान के कुछ द्वीप उसके क्षेत्र में आते हैं. जबकि ताइवान का कहना है कि ये द्वीप उसके हैं. हाल ही में चीन से चल रहे तनाव के बीच ताइवान ने सैन्य युद्धाभ्यास भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement