Advertisement

ताइवान के जोरदार भूकंप में अब तक छह की मौत, 88 लोग अब भी लापता

भूकंप से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हुआलिन काउंटी के वीडियो फुटेज और तस्वीरों में कुछ बहुमंजिला इमारतें झुककर तिरछी हो गई हैं. उनकी निचली मंजिल मलबे के ढेर में बदल चुकी है. राहत और बचावकर्मी इन अपार्टमेंट में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश में हैं.

भूकंप के बाद राहतकार्य में जुटे कर्मचारी भूकंप के बाद राहतकार्य में जुटे कर्मचारी
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

ताइवान के पूर्वी समुद्र तटीय शहर हुआलीन से 20 किमी पूर्वोत्तर की ओर मंगलवार रात में आए जोरदार भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. इस भूकंप के बाद के करीब 88 लोग अब भी लापता हैं. इमारतों में फंसे लोगों को निकालने के लिए बुधवार को भी राहत अभियान चलाया जा रहा है.

भूकंप से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए हुआलिन काउंटी के वीडियो फुटेज और तस्वीरों में कुछ बहुमंजिला इमारतें झुककर तिरछी हो गई हैं. उनकी निचली मंजिल मलबे के ढेर में बदल चुकी है. राहत और बचावकर्मी इन अपार्टमेंट में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश में हैं.

Advertisement

ताइवान में मंगलवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप की वजह से कम से कम चार इमारतें गिरी हैं या खतरनाक हद तक झुक गईं. मार्शल होटल के बेसमेंट में फंसे एक कर्मचारी ने बताया कि भूकंप का झटका असमान्य था. इस होटल की निचली मंजिल धंस गई है.

ताइवान की सरकारी 'सेंट्रल न्यूज एजेंसी' के कर्मचारी चेन मिंग-हुई ने बताया, 'पहले यह भूकंप बड़ा नहीं लग रहा था. हम अक्सर ऐसी चीजें झेलते रहते हैं, लेकिन बाद में इसका खतरनाक असर देखने को मिला.' सीएनए ने बताया कि भूकंप में होटल के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. बचावकर्मियों ने एक और कर्मचारी को मलबे से बचाया.

ताइवान के दमकल विभाग के मुताबिक भूकंप में छह लोगों की मौत हुई है और 256 जख्मी हुए हैं. अब भी 88 लोगों का कोई पता नहीं चल रहा. राहत एजेंसियों ने बताया कि कई जगह सड़कें उखड़ गईं तो हजारों घरों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई.

Advertisement

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने ताइवानी जनता को भरोसा दिलाया कि लोगों को जिंदा निकालने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर उन्होंने कहा कि राहत कार्य का जायजा लेने के लिए वह हुअलिन पहुंच गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement