Advertisement

तालिबान का दावा- अफगानिस्तानी सेना को दिए गए भारत के हेलीकॉप्टर को कब्जे में लिया

तालिबान ने अपने नए दावे में कहा है कि उसने कंदुज में अफगानिस्तान बलों के लिए भारत द्वारा दिए गए हेलीकॉप्टर को अपने नियंत्रण में ले लिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में तालिबान ने अफगानिस्तान में अपने हमलों को तेज कर दिया है. महज दो दिनों के अंदर ही तालिबानी लड़ाकों ने पांच प्रांत की राजधानियों पर कब्जा जमा लिया है.

तालिबान का दावा- भारत के हेलिकॉप्टर को कब्जे में लिया तालिबान का दावा- भारत के हेलिकॉप्टर को कब्जे में लिया
अशरफ वानी
  • काबुल,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • तालिबान का दावा- भारत के हेलीकॉप्टर को कब्जे में लिया
  • भारत ने अफगानिस्तान की मदद के लिए दिया था हेलकॉप्टर
  • अफगानिस्तान के ज्यादातर इलाकों पर तालिबान का कब्जा

अफगानिस्तान में हर बीतते दिन के साथ हालात खराब होते जा रहे हैं. बड़े इलाकों पर तालिबान का कब्जा हो गया है, जिसकी वजह से आम लोग भी तालिबानियों की चपेट में आते जा रहे हैं. तालिबान ने एक नया दावा किया है कि उसने भारत के डोनेट किए गए हेलीकॉप्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.

अमेरिकी सुरक्षाबलों के अफगानिस्तान की धरती को छोड़ने के बाद से तालिबान अपना विस्तार करता जा रहा है. पाकिस्तान के समर्थन से तालिबानी लड़ाके लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, अफगानिस्तान की सेना तालिबानी लड़ाकों को मार गिराने की पुरजोर कोशिश भी कर रही है. अफगान की थल-वायुसेना दिन-रात तालिबान से अपने इलाकों को खाली करवाने के लिए लड़ाई लड़ रही है.

Advertisement

इस बीच, तालिबान ने अपने नए दावे में कहा है कि उसने कंदुज में अफगानिस्तान बलों के लिए भारत द्वारा दिए गए हेलीकॉप्टर को अपने नियंत्रण में ले लिया है. बता दें कि भारत ने मंगलवार को अफगानिस्तान के शहर मजार-ए-शरीफ से अपने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया और नागरिकों को भी सलाह दी है कि वे कई प्रांतों में तालिबान द्वारा तेजी से बढ़ रही हिंसा के मद्देनजर कमर्शियल हवाई सेवाएं बंद होने से पहले स्वदेश लौटने के लिए तत्काल यात्रा की व्यवस्था करें.

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में 300 से अधिक तालिबानी लड़ाके ढेर, अफगानिस्तान में अब आतंकियों के लिए काल बनी सेना

मजार में भारतीय दूतावास ने कहा था कि एक विशेष उड़ान मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के लिए रवाना हो रही है. मजार-ए-शरीफ और उसके आसपास के किसी भी भारतीय नागरिक से अनुरोध है कि वह देर शाम उड़ने वाली विशेष उड़ान से भारत के लिए रवाना हो जाएं. इसके लिए वॉट्सऐप नंबर जारी करके नागरिकों की जानकारी भी मांगी गई थी. इस फ्लाइट के जरिए कई भारतीय नागरिक बुधवार सुबह नई दिल्ली भी पहुंच गए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में तालिबान ने अफगानिस्तान में अपने हमलों को तेज कर दिया है. महज दो दिनों के अंदर ही तालिबानी लड़ाकों ने पांच प्रांत की राजधानियों पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों की वापसी के ऐलान के बाद भी अमेरिकी वायुसेना ने हवाई हमले जारी रखे हैं, जिससे तालिबान को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement