Advertisement

काबुल पर कब्जे के बाद एम्यूजमेंट पार्क में मस्ती करते दिखे तालिबानी, देखें Video

रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद अगले ही दिन तालिबानी लड़ाके एम्यूजमेंट पार्क में मस्ती करते दिखे. इसके वीडियो भी सामने आए हैं.

हाथ में हथियार लेकर मस्ती करते दिखे तालिबानी (फोटो- स्क्रीनग्रैब) हाथ में हथियार लेकर मस्ती करते दिखे तालिबानी (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • रविवार को काबुल पर किया था कब्जा
  • पार्क में मस्ती के वीडियो भी सामने आए

अफगानिस्तान (Afghanistan) में 20 साल बाद फिर से तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है. रविवार को तालिबान ने राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जा कर लिया था. इसके अगले ही दिन तालिबानी लड़ाके (Talibani Fighters) काबुल के एक एम्यूजमेंट पार्क में मस्ती करते दिखे. इसके वीडियो (Taliban Video) भी सामने आए हैं. 

एम्यूजमेंट पार्क में तालिबानियों की मस्ती के दो वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में तालिबानी हाथ में बंदूक लिए इलेक्ट्रिक कार चलाते दिखा रहे हैं. दूसरे वीडियो में कुछ तालिबानी घोड़ों की सवारी करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि काबुल पर कब्जे के बाद तालिबानी किस तरह से मस्ती कर रहे हैं. एक ओर तालिबान के आते ही जहां आम लोगों में खौफ दिख रहा है. लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं. देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तालिबानी मस्ती कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-- PAK का तालिबान को सपोर्ट, अफगानी जमीन से आतंकी खतरा... 10 प्वाइंट्स में जाने कैसे बढ़ गई भारत की चिंता

कैसा रहा तालिबान का पहला दिन?

रविवार को काबुल पर तालिबान ने कब्जा किया था, जिसके बाद सोमवार को पहला दिन था. टोलो न्यूज के अनुसार, एक दिन के भीतर ही अफगान में काफी बदलाव आ गया. ज्यादातर दुकानें, बिजनेस, सरकारी कार्यालय आदि बंद रहे. यातायात पर भी असर देखने को मिला. वहीं, महिलाओं की सार्वजनिक रूप से उपस्थिति में कमी देखी गई. 

Advertisement

टोलो न्यूज से बात करते हुए कई निवासियों ने बताया कि सरकारी इंस्टीट्यूशंस को जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए, ताकि लोग अपने काम पर जा सकें. कुछ लोगों ने शहर में अवैध हथियारबंद समूहों की मौजूदगी पर भी चिंता जताई. कुछ लोगों ने कहा कि आने वाले समय में वे कम से कम घर से बाहर निकलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement