Advertisement

LIVE: तालिबान का दावा- पंजशीर को कई तरफ से घेरा, बातचीत से मुद्दा सुलझाने की कोशिश

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अगस्त 2021, 9:16 PM IST

अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत काफी ज्यादा बढ़ गई है. अब जल्द ही देश में नई सरकार का गठन भी होने जा रहा है. तालिबान ने इसके स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. इस बीच उसकी तरफ से अब देश की नीतियों में हस्तक्षेप करना भी शुरू कर दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान में तालिबानी शासन का आगाज
  • भारतीयों को निकालने का काम लगातार जारी
  • वायुसेना की मदद से निकाले जा रहे भारतीय
  • तालिबान जल्द बनाएगा अफगानिस्तान में सरकार

अफगानिस्तान में तालिबान की ताकत काफी ज्यादा बढ़ गई है. अब जल्द ही देश में नई सरकार का गठन भी होने जा रहा है. तालिबान ने इसके स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. इस बीच उसकी तरफ से अब देश की नीतियों में हस्तक्षेप करना भी शुरू कर दिया गया है. आर्थिक मामलों के आयोग ने नया आदेश जारी कर दिया है. उस आदेश के मुताबिक अब स्क्रैप मेटल के निर्यात पर रोक लगा दी गई है. अफगानिस्तान से जुड़ी खबरों के लिए इस ब्लॉग के साथ लगातार बने रहें ...

9:16 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान मुद्दे पर पीएम मोदी-एंजेला मर्केल में बात

Posted by :- Madan Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से फोन पर बातचीत की. दोनों के बीच अफगानिस्तान मुद्दे पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है.

 

9:05 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान: बानू में टूटी तालिबान की कमर, जिला प्रमुख समेत 50 ढेर

Posted by :- Madan Tiwari

कई जिलों में तालिबानी लड़ाकों और अफगानिस्तान की फौज के बीच आमने-सामने की स्थिति बनी हुई है. अफगानिस्तान के बगलान प्रांत के अंद्राब में तालिबान और विरोधी लड़ाकों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. बानू जिले में अफगान फौज ने तालिबान की कमर तोड़ दी है. तालिबान के जिला प्रमुख समेत 50 तालिबानियों को ढेर कर दिया गया है. इसके साथ ही करीब 20 तालिबानी लड़ाकों को बंदी भी बना लिया गया.

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

UNHCR दफ्तर के बाहर अफगानिस्तान के नागरिकों का प्रदर्शन

Posted by :- Madan Tiwari

दिल्ली के UNHCR दफ्तर के बाहर अफगानिस्तान के नागरिकों ने प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क को खाली करने के लिए कहा. ये लोग ऑफिस के बाहर सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे. महिलाओं ने 'हम नहीं जाएंगे' के नारे भी लगाए. इन लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें इमिग्रेशन पर स्पष्टता नहीं मिल जाती है, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे.

(इनपुट: अभिषेक भारद्वाज)

6:51 PM (3 वर्ष पहले)

वॉलीबॉल खेलते हुए दिखे सालेह

Posted by :- Madan Tiwari

अफगानिस्तान के पंजशीर को छोड़कर बाकी सभी प्रांतों पर तालिबान का कब्जा हो गया है. राष्ट्रपति रहे अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं, तो पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को केयर टेकर राष्ट्रपति घोषित कर लिया है. पिछले कई दिनों से सालेह के सामने न आने के बाद अब उनकी एक तस्वीर और वीडियो सामने आया है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ सालेह वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तालिबान अब पंजशीर घाटी पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहा है.

Watch this video who is playing?
You might know him #panjshir is peaceful & United pic.twitter.com/gS0wtXnle4

अमरुल्ला सालेह
Advertisement
6:19 PM (3 वर्ष पहले)

अहमद मसूद ने कहा- नहीं करूंगा तालिबान के सामने सरेंडर

Posted by :- Madan Tiwari

तालिबान द्वारा चार घंटों का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद अहमद मसूद ने कहा है कि वह सरेंडर नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि हमने सोवियत संघ की सेना से टक्कर ली है और अब तालिबान की सेना से ले रहे हैं. मसूद के पिता अहमद शाह मसूद भी अफगानिस्तान के एंटी तालिबान और एंटी सोवियत नेता थे. उन्होंने सोवियत संघ और तालिबान के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी थी.

5:06 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान का दावा, पंजशीर को कई ओर से घेरा

Posted by :- Madan Tiwari

अफगानिस्तान में तालिबान पंजशीर पर भी कब्जा जमाने की कोशिश में अपने कदम बढ़ा चुका है. तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर को कई ओर से घेर लिया है, अभी बातचीत के जरिए से पूरे मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहा है.

4:02 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान मामले पर दिल्ली में प्रदर्शन

Posted by :- Madan Tiwari

अफगानिस्तान के मामले में भारत के बयान की मांग, दिल्ली में प्रदर्शन में एनी राजा, उदय भास्कर, कविता कृष्णनन, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष बालाजी आदि शामिल.

2:46 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका के सामने पैदा हुआ संकट?

Posted by :- Mohit Grover

अमेरिका (America) के सामने ये मुश्किल है कि वह तालिबान की धमकी से रुक जाएगा या फिर अपने मित्र देशों की सलाह मानेगा. जो बाइडेन के सामने सबसे बड़ा संकट यही है कि जी-7 देशों के दबाव में अगर वो काबुल में अपने सैनिकों को रोकते हैं, तो काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. 

पूरी खबर पढ़ें... फंस गए बाइडेन! ब्रिटेन समेत कई देश सैनिक रोकने के पक्ष में, लेकिन तालिबान दे रहा धमकियां

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

जापान भी अपने लोगों को निकालने के लिए भेजेगा प्लेन

Posted by :- Mohit Grover

जापान ने फैसला लिया है कि वह अपने तीन मिलिट्री प्लेन को काबुल भेजेगा. काबुल में फंसे जापानी लोगों को निकाला जाएगा. इनके अलावा जापानी एम्बेसी में जिन अफगानी लोगों ने काम किया है, उन्हें भी रेस्क्यू किया जाएगा.
 

Advertisement
1:07 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान की अमेरिका को धमकी

Posted by :- Mohit Grover

तालिबान ने अमेरिका को धमकी दी है कि वह 31 अगस्त तक पूरी तरह अपने सैनिकों को वापस बुला ले, अगर इसके बाद अमेरिकी सैनिक यहां रुकते हैं तो इसका बुरा असर हो सकता है.

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान का तीन इलाकों पर कब्जे का दावा

Posted by :- Mohit Grover

तालिबान के प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने दावा किया है कि पुल-ए-हिसाल, बन्नू, देह सालेह जिलों को फिर से उनके कब्जे में कर लिया गया है. जबकि नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों से इन्हें खाली करा लिया गया है. इसके साथ ही अब सलांग पास को भी खाली करवा दिया गया है. इससे पहले नॉर्दर्न एलायंस ने इन जिलों को तालिबान से मुक्त कराने का दावा किया था. 

11:36 AM (3 वर्ष पहले)

UNHRC के बाहर प्रदर्शन

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में UNHRC के दफ्तर के बाहर सोमवार को अफगानी लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया. अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें शरणार्थी का दर्जा देने की अपील की गई है. 

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

हिन्दू-सिखों को लाया जा रहा है वापस

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान से 46 हिन्दू, सिखों को भारत लाया जा रहा है. इस गुट के साथ 3 गुरुग्रंथ साहिब को भी भारत वापस लाया जा रहा है. सोमवार सुबह ही अफगानिस्तान से करीब 146 लोगों को दिल्ली वापस लाया गया था. 

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी

Posted by :- Mohit Grover

काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह गोलीबारी हुई है. एजेंसी के मुताबिक, इस गोलीबारी में अफगानी आर्मी का एक जवान मारा गया है, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों ने ये गोलीबारी की है. जर्मनी की सेना द्वारा इस गोलीबारी को लेकर ट्वीट किया गया है. 

Advertisement
9:00 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल से रेस्क्यू की गई महिला ने अमेरिकी विमान में दिया बच्ची को जन्म

Posted by :- Mohit Grover

मुश्किल भरे इस दौर के बीच कई कहानियां ऐसी भी आ रही हैं, जो दिल को छू रही हैं. ऐसा ही कुछ अब सामने आया है, एक अफगानी महिला (Afghani Woman) जो देश छोड़कर निकली उसने अमेरिकी सेना के विमान में बच्ची को जन्म दिया है. अमेरिका द्वारा काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, इसी दौरान काबुल से जर्मनी को रवाना हुई इस फ्लाइट में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

8:16 AM (3 वर्ष पहले)

तालिबान पर भरोसा है? पत्रकार से बोले बाइडेन - आप पर भी विश्वास नहीं

Posted by :- Mohit Grover

जो बाइडेन (Joe Biden) से तालिबान को लेकर सवाल पूछा गया. पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आपको तालिबान पर विश्वास है. जिसपर जो बाइडेन ने कहा कि वह किसी पर विश्वास नहीं करते हैं. 

पूरी खबर पढ़ें: पत्रकार ने पूछा- क्या आपको तालिबान पर भरोसा? राष्ट्रपति बाइडेन बोले- मुझे तो आप पर भी विश्वास नहीं

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

आज 146 लोग पहुंचे हैं दिल्ली

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान से एक और विमान भारत पहुंचा है. अफगानिस्तान से चली इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है. ये फ्लाइट कतर के दोहा से आई है, आज कुल 146 लोग अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंचे हैं.

6:08 AM (3 वर्ष पहले)

बाइडेन ने कहा- आतंकी स्थिति का फायदा उठा सकते हैं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक है और उन स्थितियों का फायदा वहां मौजूद आतंकी उठा सकते हैं. वे कहते हैं कि ये आतंकी आम अफगानी और अमेरिकी सेना को अपना निशाना बना सकते हैं. हमने स्थिति पर पैनी नजर रखी है. हम ISIS के खतरे से भी निपटने को तैयार हैं.

4:38 AM (3 वर्ष पहले)

एक और विमान भारत पहुंचा, 30 लोगों का सफल रेस्क्यू

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को लगातार एयरलिफ्ट करने का काम जारी है. आज रात 1:55 पर QR 578 विमान दोहा से 30 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंच गया है. इसके अलावा एयर इंडिया की फ्लाइट AI 972 भी दोहा से दिल्ली पहुंच गई है. वहीं इंडिगो और विस्तारा की फ्लाइट भी अफगानिस्तान में फंसे लोगों को लेकर भारत पहुंचने वाली हैं.

Advertisement
4:29 AM (3 वर्ष पहले)

पंजशीर के लड़ाकों का दावा, मार गिराए 300 तालिबानी आतंकी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अफगानिस्तन के पंजशीर में कब्जा जमाने की कोशिश में लगे तालिबान को बड़ा झटका लगा है. पंजशीर के लड़ाकों ने दावा किया है कि उन्होंने तालिबानियों पर बड़ा हमला किया है. उस हमले में 300 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं. ये हमला पंजशीर के लड़ाकों ने छिपकर किया था.

3:56 AM (3 वर्ष पहले)

तालिबान खतरे की वजह से 3000 से अधिक लोग विस्थापित हुए: WHO

Posted by :- sudhanshu maheshwari

WHO ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में जब से तालिबान सक्रिय हुआ है, वहां मौजूद नागरिकों की स्थिति बद से बदतर हो रही है. सिर्फ दो महीनों में ही तीन हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. यही वजह है कि WHO और UNICEF  साथ मिलकर अफगानिस्तान की इस मुश्किल स्थिति में मदद करना चाहती है. 

2:01 AM (3 वर्ष पहले)

पंजशीर पर कब्जे की जंग, 100 से ज्यादा तालिबानी लड़ाके भेजे गए

Posted by :- sudhanshu maheshwari

तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर प्रांत में भी दस्तक दे दी है. 100 से ज्यादा तालिबानी घाटी की ओर आगे बढ़ रहे हैं. पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के 32 वर्षीय बेटे अहमद शाह ने कहा है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों को तालिबान को नहीं सौंपेंगे. 

1:38 AM (3 वर्ष पहले)

WHO और UNICEF ने कहा- देश को मिलती रहें जरूरी दवाइयां

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए अब WHO भी सक्रिय हो गया है. जोर देकर कहा जा रहा है कि देश को किसी भी जरूरी दवाई की कमी नहीं पड़नी चाहिए और समय रहते हर संभव मदद की जाए. ऐसा कर ही कई अफगानियों की जान बचाई जा सकती है. WHO ने ये भी कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जरूरी है, लेकिन अफगानिस्तान में मौजूद जनता को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उनको हर संभव मदद मिले, ये भी प्राथमिकता होनी चाहिए.

12:33 AM (3 वर्ष पहले)

स्क्रैप मेटल के निर्यात पर लगा दी गई रोक

Posted by :- sudhanshu maheshwari

तालिबान की तरफ से अब देश की नीतियों में हस्तक्षेप करना भी शुरू कर दिया गया है. आर्थिक मामलों के आयोग ने नया आदेश जारी कर दिया है. उस आदेश के मुताबिक अब स्क्रैप मेटल के निर्यात पर रोक लगा दी गई है.