Advertisement

इमरान खान की किस बात पर भड़का तालिबान? दो टूक कहा- आपको नहीं है कोई हक

अफगानिस्तान में सरकार बनाने के बाद तालिबान धीरे-धीरे अपने सभी वादों को भूलता हुआ दिखाई दे रहा है. हाल ही में ऐसा एक बार फिर देखने को मिला जब तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे देशों का ये कहना कि तालिबान को समावेशी सरकार बनानी चाहिए, ये पूरी तरह से गलत है और इन देशों को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. 

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स पाकिस्तानी पीएम इमरान खान फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • तालिबान की चेतावनी, हमसे ना करें समावेशी सरकार की उम्मीद
  • पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की बात को तालिबान ने झुठलाया

अफगानिस्तान में समावेशी सरकार बनाने की पाकिस्तान की मांग को लेकर तालिबान भड़क गया है. तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि दूसरे देशों को तालिबान को समावेशी सरकार बनाने की नसीहत देने का कोई अधिकार नहीं है. 

तालिबान के प्रवक्ता और उप-सूचना मंत्री जबीहुल्ला मुजाहिद ने ये बयान दिया है. पाकिस्तान और कई अन्य देशों ने तालिबान से अपील की है कि वे अफगानिस्तान में सबको साथ लेकर चलें और एक समावेशी सरकार का निर्माण करें. हालांकि तालिबान ने इस मसले पर अब तीखी प्रतिक्रिया दी है. जबीहुल्ला मुजाहिद ने डेली टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि पाकिस्तान या किसी अन्य देश को तालिबान से ऐसी बातें कहने का कोई अधिकार नहीं है.   

Advertisement

इमरान खान ने कहा था, तालिबान के साथ हो रही है बातचीत

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहल इमरान खान ने स्वीकार किया था कि इस्लामाबाद ने अफगानिस्तान में तालिबान के साथ बातचीत शुरू कर दी है कि उनकी सरकार समावेशी होनी चाहिए और उन्हें अल्पसंख्यकों को भी सरकार में शामिल करना चाहिए.

'क्या समावेशी सरकार बनाकर जासूसों को देश में घुसने दें?'

इससे पहले एक और तालिबानी लीडर मोहम्मद मोबीन ने भी जबीहुल्लाह जैसा बयान दिया था. मोहम्मद मोबीन ने अफगानिस्तान के एरियाना टीवी पर डिबेट के दौरान कहा था कि क्या समावेशी सरकार का ये मतलब है कि हमारे पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि और जासूस हमारे देश और सिस्टम के अंदर मौजूद रहेंगे? मोहम्मद मोबीन के बयान के बाद से ही ऐसा माना जा रहा है कि तालिबान ऐसी किसी सरकार के समर्थन में नहीं हैं जिसमें दूसरे समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हों.

Advertisement

हाल ही में जब तालिबान ने सरकार बनाई थी तो उसमें एक भी महिला प्रतिनिधि को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया था. इसके बाद अफगानिस्तान की महिलाओं ने प्रोटेस्ट करते हुए कहा था कि सरकार में अगर कोई महिला ही शामिल नहीं होगी तो महिलाओं के अधिकारों को लेकर संवेदनशीलता कैसे बरती जाएगी? हालांकि पाकिस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने जोर देकर कहा था कि वे अपनी सरकार में अन्य समुदायों के प्रतिनिधित्व के साथ पूरी तरह से समावेशी हैं लेकिन तालिबान के पुराने कई दावों की तरह ही ये दावा भी गलत साबित हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement