Advertisement

क्या सत्ता को लेकर तालिबान में चल रही है गुटबाजी? मुल्ला बरादर ने दिया ये जवाब

बरादर ने कहा, मीडिया का दावा है कि हमारे बीच आंतरिक विवाद है. यह सच नहीं है. हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. इस वीडियो क्लिप में बरादर एक सोफे पर बैठा नजर आ रहा है. उसके पास इंटरव्यू लेने वाला शख्स भी बैठा है.

मुल्ला बरादर तालिबान के संस्थापक सदस्यों में है. मुल्ला बरादर तालिबान के संस्थापक सदस्यों में है.
aajtak.in
  • काबुल,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • सरकारी चैनल को इंटरव्यू देता नजर आया बरादर
  • अफवाह थीं कि हक्कानी नेटवर्क केे साथ झड़प में बरादर की मौत हो गई

अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के डिप्टी प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में नजर आया. इस दौरान बरादर ने तालिबान के सहयोगी गुट के साथ झड़प में घायल होने की बात को भी नकार दिया. दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बरादर हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों के साथ हुई झड़प में मारा गया है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दोहा स्थित तालिबान के राजनीतिक दफ्तर की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है. इसमें बरादर सरकारी चैनल को इंटरव्यू देता नजर आ रहा है. बरादर ने कहा, ये खबरें गलत हैं. मैं बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हूं. 

हमारे बीच विवाद नहीं

बरादर ने कहा, मीडिया का दावा है कि हमारे बीच आंतरिक विवाद है. यह सच नहीं है. हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. इस वीडियो क्लिप में बरादर एक सोफे पर बैठा नजर आ रहा है. उसके पास इंटरव्यू लेने वाला शख्स भी बैठा है. 

चिंता की बात नहीं

मुल्ला बरादर ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है. इससे पहले तालिबान अफगानिस्तान के सांस्कृतिक आयोग के मल्टीमीडिया ब्रांच के प्रमुख अहमदुल्ला मुत्तकी ने मुल्ला बरादर की तस्वीर के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि डिप्टी प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर का यह लेटेस्ट इंटरव्यू आज प्रसारित होगा. और दुश्मनों की ओर से फैलाए जा रहे प्रोपेगैंडा का खात्मा हो जाएगा.

Advertisement

कुछ दिनों से मीडिया में खबरें चल रही थी कि तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अफवाह थी कि बरादर समर्थकों और हक्कानी नेटवर्क के लड़ाकों के बीच झड़प में मुल्ला बरादर की मौत हो गई. हालांकि, तालिबान लगातार इसका खंडन कर रहा था.  

कौन है मुल्ला बरादर?

मुल्ला बरादर तालिबान का संस्थापक सदस्य है. पहले मुल्ला बरादर को तालिबानी सरकार का चीफ माना जा रहा था. हालांकि, बाद में तालिबान ने बरादर की जगह मुल्ला हसन अखुंद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया. सरकार में दो डिप्टी पीएम भी बनाए गए, जिसमें एक मुल्ला बरादर भी शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement