Advertisement

काबुल में आज सरकार का ऐलान कर सकता है तालिबान, पंजशीर में अभी भी जारी है जंग

काबुल स्थित राष्ट्रपति पैलेस में एक भव्य समारोह किया जाएगा, जिसमें नई सरकार का गठन होगा. तालिबान द्वारा इसकी तैयारी लंबे वक्त से की जा रही है. तालिबानी नेता एनामुल्ला समनगनी के मुताबिक, मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजदा ही अफगानिस्तान का नया सुप्रीम लीडर होगा. 

पंजशीर में अभी भी आमने-सामने है नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान पंजशीर में अभी भी आमने-सामने है नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान
aajtak.in/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST
  • शुक्रवार को नई सरकार का ऐलान संभव
  • काबुल में तालिबान कर रहा है सारी तैयारी
  • पंजशीर में अभी भी नॉर्दर्न एलायंस से जंग जारी

अफगानिस्तान (Afghanistan) में आज यानी शुक्रवार से आधिकारिक तौर पर तालिबान (Taliban) का राज स्थापित हो सकता है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तालिबान दुनिया के सामने अपनी नई सरकार का ऐलान कर सकता है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, काबुल (Kabul) के राष्ट्रपति पैलेस में नई सरकार के गठन की तैयारियां लगभग पूरी हैं.

राष्ट्रपति पैलेस (President Palace) में एक भव्य समारोह किया जाएगा, जिसमें नई सरकार का गठन होगा. तालिबान द्वारा इसकी तैयारी लंबे वक्त से की जा रही है. तालिबानी नेता एनामुल्ला समनगनी के मुताबिक, मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजदा ही अफगानिस्तान का नया सुप्रीम लीडर होगा. 

तालिबान इस बार अफगानिस्तान में ईरान के मॉडल से सरकार बना सकता है. जहां एक सुप्रीम लीडर होगा और उसके अंतर्गत राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री सरकार को चलाएगा. तालिबान पहले ही कई अहम पदों, मंत्रालयों पर अपने लोगों की नियुक्ति कर चुका है.   

तालिबान की ओर से अब दुनिया के अलग-अलग देशों से संपर्क साधा जा रहा है. तालिबान ने देशों को भरोसा दिलाया है कि सभी देश अपनी एम्बेसी को चालू रखें किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. स्थानीय स्तर पर भी तालिबान लोगों से काम पर लौटने की अपील कर रहा है. 

पंजशीर में अब भी गर्म है माहौल 

एक तरफ तालिबान काबुल में सरकार बनाने में जुटा है, तो दूसरी ओर पंजशीर (Panjshir) इलाके में वह नॉर्दर्न एलायंस का सामना कर रहा है. पंजशीर अभी तक तालिबान के कब्जे में नहीं आया है, वह लंबे वक्त से इसे पाने की कोशिश में है. 

Advertisement
पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके


सोमवार से पंजशीर के बाहरी इलाकों में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच जंग चल रही है. कई लोगों को मारे जाने की खबर भी है, इस बीच नॉर्दर्न एलायंस ने बयान दिया है कि तालिबान की ओर से गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि वह पंजशीर में घुस गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. 

शेर ए पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके पंजशीर को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं. सोमवार से अबतक तालिबान-नॉर्दर्न एलायंस में लगातार मुठभेड़ जारी है, पहले 300 से अधिक तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने का दावा किया गया था. बाद में तालिबान ने दावा किया था कि उसने पंजशीर की चारों ओर से घेर लिया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement