Advertisement

ट्रंप की धमक... शपथ के 24 घंटे के भीतर तालिबान ने छोड़े 2 अमेरिकी बंधक

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि हम समझता हैं कि बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने का यह एक अच्छा उदाहरण हैं. इस प्रक्रिया में कतर की अहम भूमिका रही है, जिसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

डोनाल्ड ट्रंप ने उधर अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इधर तालिबान ने दो अमेरिकी कैदियों को रिहा कर दिया. इन दोनों अमेरिकी नागरिकों को कैदियों की अदला-बदली प्रक्रिया के तहत छोड़ा गया है.

काबुल सरकार का कहना है कि अमेरिकी कस्टडी में कैद अफगानी नागरिकों को भी रिहा किया गया है. अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि हम समझता हैं कि बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने का यह एक अच्छा उदाहरण हैं. इस प्रक्रिया में कतर की अहम भूमिका रही है, जिसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं.

Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. उनसे पहले जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. 

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पैरवी की है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं और हम इसे एक औजार के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने के लिए इससे जुड़ा आदेश आज से इसे वापस ला रहे हैं.

ये भी पढ़ें-- फ्लोरिडा की ट्रिप और ट्रंप की जिद... कहानी अमेरिका के 'शीशमहल' की

उन्होंने सोमवार को कई कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सरकारी एजेंसियों को अमेरिकियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यकारी आदेश का उद्देश्य फेडरल सरकार द्वारा अमेरिकी लोगों पर सेंसरशिप को तुरंत समाप्त करना है.

Advertisement

ट्रंप की शपथ ग्रहण में टूटे कई रिकॉर्ड

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कई रिकॉर्ड टूट गए हैं. उन्होंने इनडोर समारोह में शपथ ग्रहण की जो कि अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार हुआ. ये फैसला कड़ाके की ठंड के बाद लिया गया था. अमेरिका में कड़ाके की ठंड के बावजूद  उनके समर्थक वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement