Advertisement

अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन राष्ट्र को करेंगे संबोधित

aajtak.in | काबुल | 16 अगस्त 2021, 11:55 PM IST

अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है. राष्ट्रपति अशरफ गनी पहले ही देश छोड़कर भाग चुके हैं. लेकिन यहां फंसे आम लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को भगदड़ जैसे हालात दिखे. इसमें करीब 10 लोगों की जान चली गई.

हाइलाइट्स

  • अफगानिस्तान में अब तालिबानी राज
  • राष्ट्रपति पैलेस पर तालिबान का कब्जा
  • राष्ट्रपति गनी देश छोड़कर भागे
  • हजारों लोग अपनी जान बचाने में जुटे

काबुल से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर जाना चाहते हैं. तालिबान की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही तालिबानी लीडरशिप काबुल में आ सकती है, उसी के बाद नई सरकार बनाने का सिलसिला शुरू होगा. 

11:52 PM (3 वर्ष पहले)

संगीतकार जावेद अख्तर का ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava

संगीतकार जावेद अख्तर ने अफगानिस्तान को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका किस तरह की महाशक्ति है कि वो तालिबान नाम के इन बर्बर लोगों को खत्म नहीं कर सका. यह कैसी दुनिया है जिसने अफगानी महिलाओं को इन कट्टरपंथियों की दया के वश में छोड़ दिया है. उन सभी पश्चिमी देशों पर शर्म आती है जो मानवाधिकारों के रक्षक होने का दावा करते हैं. 

10:02 PM (3 वर्ष पहले)

UNSC की बैठक में क्या बोले भारतीय राजदूत?

Posted by :- Tirupati Srivastava

UNSC की आपातकालीन बैठक में भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति भारत के लिए चिंता का विषय है. अफगानिस्तान में पुरुष, महिलाएं और बच्चे डर के साए में जी रहे हैं. वे सभी लोग अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित है.

8:55 PM (3 वर्ष पहले)

बाइडेन अमेरिका को करेंगे संबोधित

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज रात करीब सवा एक बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 

8:46 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय विमान काबुल से भारतीयों को लेकर लौटा

Posted by :- Tirupati Srivastava

भारतीय सेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर काबुल से भारतीयों को लेकर लौट आया है. 46 नागरिकों को विमान के जरिए लाया गया है. अभी करीब 400 लोग वहां हैं, इन्हें भी एयरलिफ्ट किया जाएगा. 


 

 

Advertisement
8:12 PM (3 वर्ष पहले)

UNSC की आपात बैठक जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगानिस्तान को लेकर UNSC की आपात बैठक जारी है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तालिबान से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही अन्य पक्ष से भी संयम बरतने की बात कही है. एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगानिस्तान फिर से एक बार आतंकी संगठनों के लिए सुरक्षित स्थान ना बन जाए.

7:38 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल में तेजी से बदल रहे हालातः विदेश मंत्रालय 

Posted by :- Tirupati Srivastava

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में काबुल में सुरक्षा स्थिति काफी खराब हो गई है. यहां हालात तेजी से बदल रहे हैं. हम इस पर पूरी नजर बनाए हैं. काबुल एयरपोर्ट से वाणिज्यिक संचालन आज निलंबित कर दिया गया है. हम प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए उड़ानों के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. मंत्रालय की ओर कहा गया कि जो भी लोग अफगानिस्तान से भारत आना चाहते हैं, हम उन्हें लाएंगे. हम हिंदू और सिख समुदाय के लोगों के संपर्क में हैं. 

6:22 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान सेना का विमान क्रैश

Posted by :- Tirupati Srivastava

उज्बेकिस्तान में अफगानिस्तान सेना का विमान क्रैश हो गया है. 

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान को पाकिस्तान का समर्थन

Posted by :- Tirupati Srivastava

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों ने गुलामी की बेड़ियां तोड़ी हैं. उन्होंने कहा जब आप किसी की संस्कृति को अपनाते हैं तो आप इसे श्रेष्ठ मानते हैं और आप इसके गुलाम बन जाते हैं. इमरान खान ने कहा कि एक मानसिक गुलाम बनना, एक वास्तविक गुलाम होने से भी बदतर था. 

5:36 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय वायुसेना सेना का विमान काबुल पहुंचा

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगानिस्तान में फंसे भारतीय को लाने वायुसेना सेना का विमान काबुल पहुंच चुका है. भारत के करीब 500 अधिकारी और संबंधित सुरक्षा कर्मचारी वहां फंसे हुए हैं. C-17 ग्लोबमास्टर विमान अफरा-तफरी के कारण सुबह ताजिकिस्तान में उतरना पड़ा था. अमेरिकी बलों द्वारा वहां भीड़ को नियंत्रित करने के बाद विमान अब काबुल में उतर पाया है. 

Advertisement
5:23 PM (3 वर्ष पहले)

अफगानी छात्रों ने जताई चिंता 

Posted by :- Tirupati Srivastava

चंडीगढ़ में रहने वाले अफगानी छात्रों ने अपने मुल्क के हालत पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति बेहद चिंताजनक है. 

4:59 PM (3 वर्ष पहले)

18 यात्री उड़ानें ताजिकिस्तान में उतरीं

Posted by :- Tirupati Srivastava

सूत्रों का कहना है कि काबुल से अब तक 18 यात्री उड़ानें ताजिकिस्तान में उतरीं हैं, जबकि 28 रविवार शाम को उज्बेकिस्तान के टर्मेज शहर में उतरीं. यात्रियों में अधिकतर एयरपोर्ट के स्टाफ थे. इन यात्रियों का ताजिकिस्तान में अफगान राजदूत जहीर अघबर ने स्वागत किया. हालांकि आज जो काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति दिखी, वो बेहद ही भयानक है. 

4:49 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल में दहशत

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:16 PM (3 वर्ष पहले)

खिलाड़ी और उनके परिवार सुरक्षितः ACB

Posted by :- Tirupati Srivastava

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा कि खिलाड़ी और उनके परिवार सुरक्षित हैं. जहां तक क्रिकेट की बात है तो कोई विवाद नहीं है. हमारी टीम टी-20 वर्ल्ड कप और खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे. हम पाकिस्तान के साथ भी सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. हमें उनके साथ वनडे खेलना है. उन्होंने कहा कि अभी तक हमने आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई से संपर्क नहीं किया है. हमारे बीसीसीआई के साथ अच्छे संबंध हैं. क्रिकेट जेंटलमैन गेम है, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

4:02 PM (3 वर्ष पहले)

टोलो न्यूज के कैंपस में घुसे तालिबानी लड़ाके

Posted by :- Tirupati Srivastava

तालिबान लड़ाके काबुल में टोलो न्यूज के कैंपस में प्रवेश कर चुके हैं. उन्होंने सुरक्षा कर्मचारियों के हथियारों की जांच की. साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए हथियार जब्त कर लिए हैं. उन्होंने यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है. 

Advertisement
3:55 PM (3 वर्ष पहले)

तालिबान से दोस्ताना संबंध चाहता है चीन

Posted by :- Tirupati Srivastava

दोहरे चरित्र वाले चीन ने तालिबान के साथ दोस्ताना संबंध की बात कही है. उसने अफगानिस्तान में अपना दूतावास बंद नहीं किया है. ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन को उम्मीद है कि तालिबान बातचीत के जरिए एक खुली और समावेशी इस्लामी सरकार स्थापित करेगा. साथ ही अफगान नागरिकों और फॉरेन मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारी से कार्य करेगा. 

3:01 PM (3 वर्ष पहले)

प्लेन पर जबरन सवार हुए अफगानी, Kabul से विमान उड़ते ही तीन लोग गिरे

Posted by :- Mohit Grover

 

3:00 PM (3 वर्ष पहले)
1:54 PM (3 वर्ष पहले)

गोलीबारी में मरने वालों की संख्या पांच पहुंची

Posted by :- Mohit Grover

समाचार एजेंसी रॉयटर्स का दावा है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है. रॉयटर्स ने एक चश्मदीद का हवाला देते हुए ये दावा किया है. चश्मदीद का दावा है कि उसने खून से सने पांच शवों को गाड़ी में ले जाते हुए देखा.

Advertisement
12:39 PM (3 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह हुई गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का दावा है कि एयरपोर्ट पर अभी भी फायरिंग हो रही है. एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग के पास मारे गए लोगों की लाश पड़ी है. एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ होने के बाद ही यहां पर विमानों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी. 

एयरपोर्ट पर जुटी है भारी भीड़
12:13 PM (3 वर्ष पहले)

काबुल-दिल्ली के बीच की उड़ान बंद 

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत की कोशिशें तेज़ हैं. लेकिन इस बीच बुरी खबर ये है कि काबुल और दिल्ली के बीच की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. बता दें कि भारत की ओर से एयर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स को रिजर्व किया गया था, ताकि भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला जा सके. 

सोमवार को नई दिल्ली में कैबिनेट सेक्रेटरी की अगुवाई में एक अहम बैठक भी हो रही है. इसमें विदेश मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद हैं. अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए मंथन हो सकता है.

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

कैप्टन अमरिंदर ने विदेश मंत्री से सभी भारतीयों को निकालने की अपील की

Posted by :- Mohit Grover
11:18 AM (3 वर्ष पहले)

कमर्शियल उड़ानों पर लगी रोक

Posted by :- Mohit Grover

अफगानिस्तान के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी कमर्शियल फ्लाइट को सस्पेंड कर दिया गया है. लोगों से एयरपोर्ट पर भीड़ ना लगाने की अपील की जा रही है. ये तब हुआ है जब सोमवार सुबह से ही एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और लोग किसी भी तरह फ्लाइट पकड़ना चाह रहे थे.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल में कुछ ऐसे हैं अब हालात

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:31 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट पर हवाई फायरिंग

Posted by :- Mohit Grover

काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना द्वारा भी हवाई फायरिंग की गई है, यहां इकट्ठी रही भीड़ को काबू में करने के लिए अमेरिकी सेना ने ऐसा किया है. बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर करीब 6 हजार से ज्यादा अमेरिकी जवान मौजूद हैं, जिनका मकसद अमेरिकी लोगों को बाहर निकालना है. 
 

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने अपने नागरिकों के लिए की खास तैयारी

Posted by :- Mohit Grover

भारत भी अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने में जुटा है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने एअर इंडिया से दो विमान रिजर्व पर रखने को कहा है, ताकि काबुल से लोगों को निकाला जा सके. 

9:15 AM (3 वर्ष पहले)

सोमवार सुबह ऐसा है काबुल एयरपोर्ट का नज़ारा...

Posted by :- Mohit Grover

काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब कमर्शियल फ्लाइट्स की उड़ान रोक दी गई है, यहां पर फायरिंग हो रही है. बड़ी संख्या में लोग देश छोड़ने की कोशिश में हैं, लेकिन हवाई जहाजों की उड़ान रुकने से अब वह अधर में फंस गए हैं.

9:13 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान के ताजा हालात पर दस बड़े अपडेट...

Posted by :- Mohit Grover

तालिबानी लड़ाकों ने पिछले कुछ दिनों में देखते ही देखते पूरे मुल्क के ज्यादातर हिस्से पर अपना कब्ज़ा जमा लिया था. लेकिन रविवार को ये काबुल में घुसे और राष्ट्रपति पैलेस पर भी अपना अधिकार ले लिया. यानी अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज़ है, बस औपचारिक ऐलान और तालिबानी सरकार बनना बाकी है.

सोमवार सुबह तक अफगानिस्तान के ताज़ा हालात क्या हैं, एक नज़र डालिए... 

क्लिक करें: काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना, अफगानिस्तान में भगदड़, जानें 10 बड़े ताजा अपडेट

8:34 AM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
8:27 AM (3 वर्ष पहले)

Afghanistan के राष्ट्रपति भवन पर Taliban का कब्जा, देखें वीडियो

Posted by :- Vishnu Rawal

 

8:24 AM (3 वर्ष पहले)

तालिबान कौन है, काबुल पर उनके कब्जे से इतनी खौफ में क्यों है दुनिया?

Posted by :- Vishnu Rawal

रविवार की सुबह तालिबान के लोगों ने अचानक काबुल पर घेरा डाला और अफगान सरकार और सेना बिना मुकाबला किए सरेंडर करती दिखी. इस बीच, अमेरिकी डिप्लोमैट्स को आननफानन में काबुल से ले जाते हेलिकॉप्टर की तस्वीर भी पूरी दुनिया ने देखी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

7:51 AM (3 वर्ष पहले)

अफगान दूतावास के ट्विटर से छेड़छाड़? डिलीट किए गए कुछ ट्वीट

Posted by :- Vishnu Rawal

अफगान दूतावास के ट्विटर से भी छेड़छाड़ की बात सामने आई है. दूतावास के सूत्रों ने कहा है कि ट्विटर अकाउंट पर कुछ असामान्य गतिविधियां देखी गई थीं. कुछ ताजा ट्वीट्स थे जिन्हें डिलीट भी किया गया.

7:47 AM (3 वर्ष पहले)

60 देशों ने जारी किया बयान - नागरिकों को निकलने दे तालिबान

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेरिका के गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि 60 से ज्यादा देशों की तरफ से साझा बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अफगान और दूसरे अंतरराष्ट्रीय नागरिक जो निकलना चाहते हैं उनको अफगानिस्तान से निकलने दिया जाए. एयरपोर्ट और बॉर्डर को भी खुले रखने की अपील की गई है.

7:38 AM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गए थे तालिबानी

Posted by :- Vishnu Rawal

बता दें कि तालिबानी आतंकी रविवार को काबुल में घुसने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गए. इससे पहले ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया था. गनी ने कहा है कि रक्तपात ना हो, इसके लिए उन्होंने देश छोड़ा.

राष्ट्रपति भवन में मौजूद तालिबानी (फोटो - अल जजीरा)
Advertisement
7:27 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रही यूएस आर्मी

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेरिका की तरफ से जानकारी दी गई है कि उनकी सेना काबुल एयरपोर्ट की परिधि की सुरक्षा देख रही है. बता दें अभी एयरपोर्ट के जरिए लोगों का काबुल से निकलना जारी है. एयरपोर्ट पर भारी भीड़ की तस्वीरें कल रविवार से सामने आ रही हैं.

7:24 AM (3 वर्ष पहले)

पूर्व उप राष्ट्रपति ने साधा पाकिस्तान पर निशाना

Posted by :- Vishnu Rawal

अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने ट्वीट कर बताया है कि वह अभी अफगानिस्तान में ही हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं अफगानिस्तान में हूं. अपनी मिट्टी में, अपने लोगों के साथ.' उन्होंने आगे पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अफगानिस्तान को बढ़ावा दे रहा है. अमरुल्ला सालेह ने इससे पहले यह भी कहा था कि वह तालिबान के सामने झुकेंगे नहीं.

6:48 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिकी विदेश और रक्षा विभाग का संयुक्त बयान

Posted by :- Naveen Rai

अमेरिका के विदेश और रक्षा विभाग की तरफ से संयुक्त तौर पर बयान जारी किया गया है बयान में कहा गया है कि  फिलहाल हम पहले हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठा रहे हैं ताकि यहां से नागरिक और सैन्य उड़ानों के माध्यम से अमेरिका और संबद्ध कर्मियों के सुरक्षित निकाला जा सके. हम अगले 48 घंटे में अफगानिस्तान के सैनिकों की मौजूदगी 6 हजार तक बढ़ा देंगे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल हमारे हाथ में होगा. आने वाले दिनों में हम हजारों अमेरिकी नागरिकों को जो अफगानिस्तान में बसे हैं या फिर नौकरी कर रहे हैं उन्हें यहां से ले जाएंगे. हमने लोगों के यहां से सुरक्षित स्थान पहुंचाने के काम में तेजी लाई है. जिन अफगानियों ने सिक्योरिटी  स्क्रीनिंग क्लियर कर ली है, उन्हें सीधा अमेरिका भेजा जाएगा.

6:35 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान में तालिबान की तेजी से बढ़त पर बाइडेन टीम हैरान

Posted by :- Naveen Rai

 राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारी अफगानिस्तान में तालिबान के तेजी से कब्जे की गति को लेकर हैरान हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान पर लगभग पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है. अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी पहले से तय थी लेकिन अब यह मिशन बन गया है ताकि उन्हें जल्द से जल्द अफगानिस्तान से सुरक्षित अमेरिका बुलाया जा सके. अफगानिस्तान सरकार के तेजी से पतन और हिंसा की आशंका अब बतौर कमांडर इन चीफ बाइडेन के लिए गंभीर परीक्षा बन चुकी है. अफगानिस्तान संकट के बाद  वह विपक्ष के निशाने पर हैं और रिपब्लिकन्स उन्हें फेल करार दे रहे हैं.
 

5:50 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल तालिबान के हाथ में जाना, अमेरिका के इतिहास में बड़ी हार- ट्रंप का बाइडेन पर निशाना

Posted by :- Naveen Rai

अफगानिस्तान संकट को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि काबुल का तालिबान के हाथ में जाना, अमेरिका के इतिहास में बड़ी हार के तौर पर दर्ज होगी. ट्रंप ने काबुल में राष्ट्रपति पैलेस पर तालिबान के कब्जे और अशरफ गनी के देश छोड़कर चले जाने की खबर के बाद यह बात कही.

Advertisement
4:26 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान: तालिबान की सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी- 20 साल पहले जैसे हो जाएं

Posted by :- Naveen Rai

तालिबान ने अफगानिस्तान में सरकारी कर्मचारियों को तालिबान शासन के तहत 20 साल पहले की तरह लौटने की चेतावनी दी है. तालिबान की तरफ से कहा गया है कि एक नई शुरुआत करें, रिश्वत, घोटाला, अहंकार, भ्रष्टाचार, आलस्य और उदासीनता से सावधान रहें. कर्मचारियों से कहा गया है कि वो पहले जैसे हो जाएं जैसे वो 20 साल पहले तालिबान के शासन में थे.
 

3:03 AM (3 वर्ष पहले)

काबुल में तालिबान के प्रवेश से डरने की जरूरत नहीं- तालिबानी प्रवक्ता

Posted by :- Naveen Rai

टोलो न्यूज के मुताबिक तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि लूटपाट और आराजकता रोकने के लिए वो काबुल के कुछ हिस्सों में घुसेंगे और सुरक्षाबलों द्वारा खाली की गई चौकियों पर कब्जा जमाएंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि काबुल में उनके प्रवेश पर लोगों के डरने की जरूरत नहीं है.

2:59 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस पर तालिबान का कब्जा

Posted by :- Naveen Rai

तालिबान के कमांडरों ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस पर कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक तालिबान के डिप्टी लीडर मुल्ला बरदार ने कहा कि उन्हें कभी ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वे इस तरह से वापसी करेंगे. तालिबानी नेता ने कहा कि अब उन लोगों का परीक्षण इस बात पर होगा कि वो कैसे अफगानिस्तान के लोगों के हितों की सुरक्षा करते हैं.

2:24 AM (3 वर्ष पहले)

देश की जनता को डरने की जरूरत नहीं है- तालिबान

Posted by :- Naveen Rai

तालिबान के नंबर-2 नेता मुल्ला बरादर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से सत्ता हस्तांतरण के लिए बातचीत करने पहुंचे थे. इससे पहले तालिबान की ओर से कहा गया कि वो शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के जरिए हल चाहते हैं. देश की जनता को डरने की जरूरत है.100 से अधिक दिनों से जारी संघर्ष के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा जमाया है.

1:28 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान के हालात पर UNSC की आज आपात बैठक

Posted by :- Naveen Rai

UNSC  नार्वे और एसटोनिया की अपील के बाद आज सुबह दस बजे अफगानिस्तान के हालात को लेकर आपात बैठक करेगा. काउंसिल के डिप्लोमैट्स ने बताया कि यूएन सेक्रेटरी जनरल परिषद के सदस्यों को अफगानिस्तान के ताजा हालात के बारे में जानकारी देंगे. शुक्रवार को यूएन चीफ ने तालिबान से अपने आक्रामक रवैये को छोड़ने की अपील की थी और बातचीत करने के लिए कहा था ताकि लंबे गृह युद्ध को टाला जा सके. उन्होंने कहा कि था कि तालिबान के कब्जे वाले इलाकों में महिलाओं और पत्रकारों को लेकर तालिबान के रवैये से वह चिंतित और दुखी हैं.

Advertisement
1:23 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान: काबुल से ब्रिटेन के लोगों को वापस ले जाने पहुंची सेना

Posted by :- Naveen Rai

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक अफगानिस्तान से हमारे लोगों को वापस लाने के लिए काबुल पहुंच चुके हैं. दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कैबिनेट की आपात बैठक की थी. इसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान में ब्रिटेन के नागरिकों और ब्रिटेन की सेना की मदद करने वाले अफगानियों को यहां से सुरक्षित निकाला जाए. स्काई न्यूज को उन्होंने बताया कि राजनयिक एयरपोर्ट पर मौजूद हैं और लोगों के अफगानिस्तान छोड़ने के लिए किए जा रहे आवेदन में मदद कर रहे हैं.

1:19 AM (3 वर्ष पहले)

महिला शिक्षा पर ये बोला तालिबान

Posted by :- Naveen Rai

तालिबानी प्रवक्ता Zabihullah Mujahid ने कहा है कि महिलाएं पढ़ाई कर सकती हैं. लेकिन उन्हें इस्लाम के शरिया कानून का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं हिजाब पहनने पर भी जोर दिया गया है. इससे पहले भी तालिबान ने यही बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं को पढ़ने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन हिजाब पहनना जरूरी रहेगा.

1:17 AM (3 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का कब्जा, गनी ने छोड़ा देश

Posted by :- Naveen Rai

अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है. अफगान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. टोलो न्यूज के मुताबिक, सत्ता हस्तांतरण के बाद देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है. वो  ओमान में अमेरिकी एयरबेस पर पहुंचे हैं. जल्द ही वह अमेरिका जा सकते हैं. अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के लोगों को संदेश दिया कि वह लोगों की हत्या और खून खराबे से बचने के लिए देश छोड़कर गए हैं.