Advertisement

अमेरिका का अफगान से लौटना दूसरे आक्रमणकारियों के लिए सबक: तालिबान प्रवक्ता

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका के सैनिक काबुल एयरपोर्ट से जा चुके हैं. अब हमारा देश पूरी तरह से आजाद है.

काबुल एयरपोर्ट पर भी अब तालिबान का कब्जा काबुल एयरपोर्ट पर भी अब तालिबान का कब्जा
aajtak.in
  • काबुल,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • तालिबान ने अमेरिकी सेना के लौटने का जश्न मनाया
  • तालिबान ने कहा कि यह दूसरे आक्रमणकारियों के लिए सबक है

काबुल पर तालिबान के कब्जे के 17 दिनों बाद आखिरकार अमेरिका ने पूरी तरह से अफगानिस्तान से वापसी कर ली. अमेरिका के आखिरी विमान के उड़ान भरने के बाद तालिबानी फायरिंग करके जश्न मनाते भी देखे गए. तालिबान का कहना है कि अमेरिका की 'हार' दूसरे आक्रमणकारियों के लिए सबक है.

इससे पहले तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप प्रमुख अहमदुल्ला वासीक की तरफ से अमेरिका के मिशन पर सवाल उठाए गए. उन्होंने लिखा, 'अमेरिका के सभी सैनिक अफगानिस्तान से चले गए हैं. 20 साल का मिलिट्री मिशन खत्म हुआ, जिसमें हजारों सैनिक मारे गए और अभूतपूर्व वित्तीय नुकसान हुआ.'

Advertisement

तालिबान संभालेगा काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा

अहमदुल्ला वासीक की तरफ से एक इंटरव्यू में कहा गया, 'काबुल एयरपोर्ट से अब अमेरिकी सेना जा चुकी है. अब तालिबान की स्पेशल फोर्स (313th Badri) यहां की सुरक्षा का जिम्मा उठाएगी.'

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर पिछले दिनों बम धमाके हुए थे, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत करीब 200 लोगों की जान गई थी. वहीं इसके बाद रविवार को एयरपोर्ट की तरफ कुछ रॉकेट दागे गए. 

अमेरिका के सैनिकों के जाने के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद का भी बयान आया. उन्होंने कहा, 'अमेरिका के सैनिक काबुल एयरपोर्ट से जा चुके हैं. अब हमारा देश पूरी तरह से आजाद है, अल्लाह का शुक्रिया.' जबीहुल्लाह मुजाहिद ने आगे कहा कि अमेरिका का जाना अफगान और तालिबान के लोगों की जीत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement