Advertisement

तालिबान की सफाई- हमने फहीम दश्ती को नहीं मारा, जब लड़ाके पहुंचे तो वो मर चुके थे

तालिबान से जारी जंग में रविवार को फहीम दश्ती और जनरल वदूद मारे गए. अब तालिबान ने साफ किया है कि इन दोनों को उन्होंने नहीं मारा है. 

तालिबान ने पंजशीर पर कर लिया है कब्जा (फाइल फोटो) तालिबान ने पंजशीर पर कर लिया है कब्जा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जे का दावा
  • फहीम दश्ती को मारने से तालिबान का इनकार

अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके पर तालिबान ने कब्जे का दावा किया है. पंजशीर का गवर्नर हाउस अब तालिबान के कब्जे में है. तालिबान से जारी जंग में रविवार को फहीम दश्ती और जनरल वदूद मारे गए. अब तालिबान ने साफ किया है कि इन दोनों को उन्होंने नहीं मारा है. 

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फहीम दश्ती और जनरल वदूद को जनरल जुर्रत के लड़ाकों ने मारा है, तालिबान ने उन्हें नहीं मारा है. जब तालिबान के लड़ाके वहां पहुंचे तो ये लोग पहले से मरे हुए थे. 

Advertisement

आपको बता दें कि जनरल जुर्रत पंजशीर के बड़े राजनेता हैं. वहीं फहीम दश्ती रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता थे और जनरल वदूद नॉर्दर्न एलायंस के प्रमुख अहमद मसूद के भतीजे हैं. 

पंजशीर पर तालिबान का कब्जा

पंजशीर को लेकर तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच पिछले एक महीने से जंग चल रही थी. तालिबान ने काबुल पर 15 अगस्त को ही कब्जा कर लिया था, लेकिन पंजशीर पर कब्जा करने में वह नाकाम रहा था. 

अब सोमवार को तालिबान ने पंजशीर पर भी कब्जा होने का ऐलान कर दिया. हालांकि, नॉर्दर्न एलायंस की ओर से इस दावे को गलत बताया गया. नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि उनके लड़ाके अभी भी पंजशीर के अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं और जंग लड़ रहे हैं. 

सरकार बनाने की तैयारियां शुरू

गौरतलब है कि तालिबान द्वारा सोमवार को सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. तालिबान ने कई मुल्कों को न्योता भेजा है, जिनमें चीन, पाकिस्तान, रूस, तुर्की, ईरान आदि शामिल हैं. तालिबान जल्द ही काबुल में नई सरकार का शपथ समारोह रख सकता है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement