
अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण होने के बाद से ही इस संगठन की कई ऐसी तस्वीरें हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. कुछ समय पहले रॉयटर्स के हवाले से तालिबानी लड़ाकों की तस्वीरें वायरल हुई थी जिसमें वो काबुल पर कब्जे के बाद एम्यूजमेंट पार्क में इलेक्ट्रिक बंपर कार में रिलैक्स करते हुए नजर आए थे. अब कुछ ऐसी ही तस्वीरें एक बार फिर वायरल हो रही हैं जिनमें तालिबानी लड़ाके हिंदू कुश पहाड़ों की झील में बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को मशहूर पत्रकार जेक हैनरेहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीरें Band-e Amir नेशनल पार्क में ली गई हैं. ये नेशनल पार्क खासतौर पर इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. बामियान से लगभग 45 मील की दूरी पर स्थित इस नेशनल पार्क में छह गहरी नीली खूबसूरत झीलों की एक श्रृंखला है जो इस जगह को बेहद खास बनाती है.
चिड़ियाघर में भी हथियारों समेत दिखे थे तालिबानी
बता दें कि अफगानिस्तान में अब हथियारों से लैस तालिबानी लड़ाके पब्लिक प्लेस पर काफी आम हो चुके हैं. इसी हफ्ते तालिबानी लड़ाके एके-47 और एम16 राइफल जैसे खतरनाक हथियारों के साथ काबुल के एक चिड़ियाघर में दिखाई दिए थे. ये तालिबानी चिड़ियाघर देखने आए बच्चों और परिवारों के साथ बातचीत भी कर रहे थे.
जब तालिबानियों से चिड़ियाघर में हथियार लाने के बारे में पूछा गया तो एएफपी के साथ बातचीत में एक तालिबानी ने कहा कि हो सकता है कि आने वाले दिनों में तालिबान चिड़ियाघर में खतरनाक हथियारों के लाने पर प्रतिबंध लगा दे क्योंकि यहां काफी ज्यादा बच्चे और महिलाएं आती हैं और वे इन हथियारों के चलते सहज नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में चिड़ियाघर जैसी जगहों में हथियार लाने पर बैन लग सकता है.