Advertisement

तंजानिया में दर्दनाक हादसा, सोने की खदान ढहने से 22 लोगों की मौत

खनन कर रहे लोगों ने लगभग दो से तीन सप्ताह पहले खनिजों से समृद्ध क्षेत्र की खोज की थी और सरकार द्वारा भौतिक और पर्यावरणीय सुरक्षा और प्रक्रियाओं को मंजूरी देने से पहले खनन शुरू कर दिया था.

तंजानिया में खदान ढहने से 22 लोगों की मौत हो गई (सांकेतिक तस्वीर) तंजानिया में खदान ढहने से 22 लोगों की मौत हो गई (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:58 AM IST

तंजानिया में एक बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश के बाद एक खदान के ढहने से 22 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि करीब 24 से 38 साल की उम्र के लोगों का एक ग्रुप इस खदान में खनन का काम कर रहा था, जहां भारी बारिश के कारण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जिला आयुक्त साइमन सिमलेंगा ने बताया कि शुरुआत में हमें बताया गया था कि खदानों में 19 से 20 लोग फंसे हुए थे, लेकिन दुर्भाग्य से 22 शव निकाले गए हैं. उन्होंने कहा कि खोज और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. हालांकि मलबे में दबे सभी शवों को निकाल लिया गया है. यह हादसा सिमियू क्षेत्र में हुआ.

Advertisement

सिमलेंगा ने कहा कि खनन कर रहे लोगों ने लगभग दो से तीन सप्ताह पहले खनिजों से समृद्ध क्षेत्र की खोज की थी और सरकार द्वारा भौतिक और पर्यावरणीय सुरक्षा और प्रक्रियाओं को मंजूरी देने से पहले खनन शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय खनन अधिकारी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें खनन करने से रोक दिया था, क्योंकि वह जरूरी प्रक्रियाओं पर काम कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जो लोग खदान में गए उन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना की और शुक्रवार देर रात ही खनन शुरू कर दिया. इससे एक हिस्सा धंस गया और वे अंदर फंस गए.

बता दें कि तंजानिया की सरकार ने छोटे पैमाने के खनिकों की सुरक्षा में सुधार के लिए कई साल तक काम किया है, लेकिन तंजानिया में अभी भी असुरक्षित और अनियमित अवैध खनन होता है, जो दक्षिण अफ्रीका, घाना और माली के बाद अफ्रीका का चौथा सबसे बड़ा सोना उत्पादक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement