Advertisement

US Tariffs on Canada and Mexico: कनाडा और मेक्सिको पर आज से लगेंगे तगड़े अमेरिकी टैरिफ, एक्शन से पहले US शेयर मार्केट में खलबली

कनाडा और मेक्सिको पर आज से टैरिफ लागू होने जा रहे हैं. ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि दोनों ही देशों पर 25 फीसदी से ज्यादा टैरिफ आज से लागू हो जाएंगे. ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट में खलबली मच गई है और कई शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.

Donald Trump (File Photo) Donald Trump (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

अमेरिका आज से कनाडा और मेक्सिको पर तगड़े टैरिफ लगाने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले (3 मार्च) को कहा कि 4 मार्च से कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लागू हो जाएंगे, जिसके बाद इन दोनों देशों से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.

कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ की खबर से अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल मच गई है. ट्रंप के ऐलान के बाद से ही अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है. ट्रंप के इस ऐलान के बाद उत्तरी अमेरिका में ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है. ट्रंप की टिप्पणी के बाद मेक्सिको की करंसी पेसो और कनाडाई डॉलर में गिरावट देखी गई है.

Advertisement

अमेरिका में ही प्लांट लगाने पर जोर

टैरिफ का ऐलान करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा,'अमेरिका को टैरिफ लगाना ही होगा. अब लोगों को कार प्लांट और दूसरी चीजें अमेरिका में ही बनाना चाहिए, जिससे उन्हें टैरिफ का सामना नहीं करना पड़ेगा.'

'चीन पर भी टैरिफ बढ़ाकर 20% करेंगे'

ट्रंप ने फेंटेनाइल (ड्रग) के बारे में बात करते हुए कहा कि फेंटेनाइल की तस्करी पर रोक नहीं लगाई गई. इसलिए अब समझौते की कोई गुंजाइश नहीं बची है, जिससे टैरिफ को टाला जा सके. ट्रंप ने चीन का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका चीन से फेंटेनाइल के शिपमेंट को रोकने में विफल रहा है, इसलिए बीजिंग को दंडित करने के लिए सभी चीनी इंपोर्ट्स पर टैरिफ को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया जाएगा.

उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए झटका

Advertisement

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि कनाडा और मेक्सिको पर ट्रंप का टैरिफ सलाना 900 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी इंपोर्ट्स को कवर करता है. यह उत्तरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर झटका होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement