
कोरोना काल (Coronavirus) में ऑनलाइन मीटिंग्स (Online Meetings) का दौर चल पड़ा है. लेकिन इस बीच जमैका (Jamaica) में ऑनलाइन Zoom मीटिंग के दौरान एक टीचर ने अश्लील हरकत (Obscene Act) कर दी. उसकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद टीचर की फजीहत हो रही है.
दरअसल, जमैका के एक हाई स्कूल टीचर की स्टाफ के साथ Zoom मीटिंग चल रही थी. लेकिन स्टाफ के लोग उस वक्त दंग रह गए जब मीटिंग के दौरान टीचर को कैमरे पर सेक्स करते हुए देखा गया.
टीचर्स एसोसिएशन की मीटिंग में जोड़े की इस हरकत पर हर कोई हैरान था. मीटिंग के दौरान भी जोड़ा कैमरे के सामने अश्लील हरकत जारी रखता है. दो मिनट की क्लिप में टीचर कमरे में महिला के साथ देखा गया.
गौरतलब है कि मीटिंग के दौरान कई लोगों ने टीचर को टोका भी लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. इतना ही स्टाफ के कुछ लोग चिल्लाए, "व्हाट द हेल" तो किसी ने कहा रिकॉर्डिंग चालू है, पर टीचर का ध्यान कैमरे की तरफ नहीं गया.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद टीचर की फजीहत हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर को पता ही नहीं चला कि मीटिंग चल रही है और कैमरा ऑन है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि मीटिंग पहले से शेड्यूल थी, टीचर को इसके बारे में पता था.
द सन के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब लॉकडाउन के दौरान किसी कपल को जूम पर ऐसी हरकत करते हुए पकड़ा गया है. पिछले साल रियो डी जनेरियो में नगर परिषद की वर्चुअल मीटिंग के दौरान एक स्टाफ मेंबर को सेक्स करते हुए पकड़ा गया था. जबकि बेस्टसेलिंग लेखक और कानूनी विशेषज्ञ जेफरी टोबिन पिछले साल WNYC और द न्यू यॉर्कर के लिए एक राष्ट्रपति चुनाव पॉडकास्ट के बारे में बैठक के दौरान कैमरे पर मास्टरबेट करते हुए पकड़े गए थे.